इसमें किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. अगर शिकायत मिली तो जिला प्रशासन को कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा. कहा : प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जरूरतमंदों को देना है. साथ ही लाभुकों का चयन भी ग्रामसभा में करना है.
Advertisement
जिला प्रशासन. समिति की मौजूदगी में करनी है ग्रामसभा
चास: चास प्रखंड की समीक्षा बैठक सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रमुख सभागार में हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सरिता देवी ने की. इसमें सभी रोजगार सेवक व पंचायत सेवक को केंद्र व राज्य सरकार की संचालित योजनाओं को सफलता पूर्वक धरातल पर उतारने का निर्देश दिया गया. प्रखंड प्रमुख ने कहा : ग्रामसभा समिति […]
चास: चास प्रखंड की समीक्षा बैठक सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रमुख सभागार में हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सरिता देवी ने की. इसमें सभी रोजगार सेवक व पंचायत सेवक को केंद्र व राज्य सरकार की संचालित योजनाओं को सफलता पूर्वक धरातल पर उतारने का निर्देश दिया गया. प्रखंड प्रमुख ने कहा : ग्रामसभा समिति सदस्यों की मौजूदगी में करनी है.
खर्च का हिसाब एक सप्ताह के अंदर देना होगा : कहा : पंचायत भवन में बैठक करने का तिथि निर्धारित करनी है. इसकी सूचना लोगों को सूचना पट्ट पर देनी है. 14 वीं वित्त आयोग से प्राप्त राशि से किये गये खर्च का हिसाब एक सप्ताह के अंदर देना होगा. साथ ही गांवों में कंबल का वितरण हर हाल में पंचायत समिति सदस्यों के सहयोग से करना है. इसमें किसी प्रकार की शिकायत अब नहीं मिलनी चाहिए. मौके पर बीडीओ कपिल कुमार, उप प्रमुख नित्यानंद सिंह चौधरी, बीपीओ महेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement