कसमार : कसमार प्रखंड के मंजूरा गांव में मकर संक्रांति के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीर चला कर खेत जीतने की परंपरा एवं खेल का आयोजन हुआ. इस वर्ष मंजूरा के शिवराज घासी ने एक वर्ष के लिए खेत जीत लिया. लगभग डेढ़ सौ वर्षों से जारी इस परंपरा में मंजूरा के रीतवरण महतो के वंशज द्वारा इस प्रतियोगिता में तीर-धनुष से सटीक निशाना लगाने वाले को एक वर्ष के लिए खेत जोत आबाद के लिए बतौर पुरस्कार दिया जाता है. शनिवार को दोपहर बाद लगभग 125 निशानेबाजों ने केले के खंभे पर निशाना लगाया.
इसमे 9 राउंड के बाद शिवराज घासी विजेता बने. मौके पर प्रखंड प्रमुख विजय किशोर गौतम, सुमित्रा नंदन महतो, सतीश चंद्र, सलीम अंसारी, जानकी महतो, बैजनाथ महतो, संजय महतो, देवेंद्र नाथ महतो, नरेंद्र महतो, विनय कुमार महतो आदि मौजूद थे.