शव की फोटोग्राफी व वीडियो ग्राफी कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर बीजीएच की मर्चरी में रखवा दिया. जानकारी के मुताबिक सेक्टर 4 एफ के आवास संख्या 7259 निवासी सेवानिवृत्त प्रबंधक एके शुक्ला की पत्नी पुष्पा शुक्ला ने अपने आवास की ड्राइंग रूम में पंखा के सहारे फांसी लगा ली. लगभग 4.30 बजे पड़ोसियों ने खिड़की से शव झुलता हुआ देख पुलिस को सूचना दी.
शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें मृतका ने अपनी जिंदगी से उबने की बात कही है. पुलिस उसके पति एके शुक्ला से पूछताछ कर रही है. एसके शुक्ला बीएसएल में प्रबंधक थे. उन्होंने लगभग पांच माह पूर्व वीआर ले लिया था. उनका एक पुत्र हैदराबाद में और एक जमशेदपुर में नौकरी करता है. पुत्री मुंबई में रहती है.