27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 गुणा महंगा हो गया हाइपोथिकेशन चार्ज

बोकारो: अब वाहनों परिवहन विभाग ने हाइपोथिकेशन चार्ज, ड्राइविंग लाइसेंस शुल्क, फिटनेस, ऑनरशिप चेंज, लाइसेंस रिनुअल समेत अन्य फी में भारी वृद्धि की है. हाइपोथिकेशन (एचपी चार्ज) में 15 गुणा इजाफा कर दिया है. इससे वाहन की कीमत ऑन रोड आते-आते 1400 रुपये महंगी हो जायेगी. पहले मात्र 100 रुपया वाला एचपी चार्ज अब 1500 […]

बोकारो: अब वाहनों परिवहन विभाग ने हाइपोथिकेशन चार्ज, ड्राइविंग लाइसेंस शुल्क, फिटनेस, ऑनरशिप चेंज, लाइसेंस रिनुअल समेत अन्य फी में भारी वृद्धि की है. हाइपोथिकेशन (एचपी चार्ज) में 15 गुणा इजाफा कर दिया है.

इससे वाहन की कीमत ऑन रोड आते-आते 1400 रुपये महंगी हो जायेगी. पहले मात्र 100 रुपया वाला एचपी चार्ज अब 1500 रुपया हो गया है. खास बात यह कि दो पहिया, तीन पहिया व चार पहिया तीनों वाहनों के लिए चार्ज बढ़ा दिया गया है. हाइपोथिकेशन चेंज कराने पर अब कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा.
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना भी हुआ महंगा : लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाना भी महंगा हो गया है. लाइसेंस के लिए टेस्ट चार्ज में भी दो गुणा इजाफा हुआ है. दो व्हिलर व फोर व्हिलर के लिए 260 रुपया की जगह 500 रुपया ग्राहकों को देना होगा. वहीं मात्र मोटरसाइकिल की ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 130 रुपया की जगह 250 रुपया देना होगा.
रजिस्ट्रेशन फी में 03 से 05 गुणा इजाफा
रजिस्ट्रेशन फी में भी तीन से पांच गुणा इजाफा किया गया है. बाइक की रजिस्ट्रेशन फी में पांच गुणा इजाफा किया गया है, जबकि कार के लिए रजिस्ट्रेशन फी में तीन गुणा इजाफा हुआ है. जहां पहले कार के लिए 200 रुपया भुगतान करना पड़ता था, वहीं अब 600 रुपया ग्राहकों को देना होगा. मोटरसाइकिल के लिए 60 रुपया की जगह 300 रुपया देय होगा. थ्री व फॉर व्हिलर के लिए 300 की जगह 1000 रुपया देना होगा. हालांकि स्मार्ट कार्ड चार्ज को यथावत 200 रुपया ही रखा गया है. लाइसेंस रिनुअल, एड्रेस चेंज, ऑनरशिप चेंज आदि की दर में भी बढ़ोतरी की गयी है. अब तो प्रतिमाह फाइन भी काफी ज्यादा लगेगी. वाहन का ऑनरशिप चेंज कराने पर रजिस्ट्रेश शुल्क की आधी राशि देनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें