Advertisement
वर्ष 2016 में बीएसएल को आधा दर्जन से अधिक अवार्ड
बोकारो : वर्ष 2016 में बोकारो स्टील प्लांट को आधा दर्जन से अधिक अवार्ड/पुरस्कार मिला. छह मई 2016 को बीएसएल को ग्रीनटेक एचआर अवार्ड-2016 मिला. 05 जून 2016 को बोकारो जेनरल अस्पताल को पर्यावरण अवार्ड मिला. 12 नवंबर 2016 को राजभाषा नीति के उत्कृष्ट कार्यान्वयन के लिए बीएसएल को प्रथम पुरस्कार मिला. 17 दिसंबर 2016 […]
बोकारो : वर्ष 2016 में बोकारो स्टील प्लांट को आधा दर्जन से अधिक अवार्ड/पुरस्कार मिला. छह मई 2016 को बीएसएल को ग्रीनटेक एचआर अवार्ड-2016 मिला. 05 जून 2016 को बोकारो जेनरल अस्पताल को पर्यावरण अवार्ड मिला. 12 नवंबर 2016 को राजभाषा नीति के उत्कृष्ट कार्यान्वयन के लिए बीएसएल को प्रथम पुरस्कार मिला. 17 दिसंबर 2016 को बीएसएल को सीआइआइ प्रोडक्टीविटी अवार्ड-2016 में प्रथम पुरस्कार मिला. वर्ष 2014 के निष्पादन वर्ष के लिए बोकारो स्टील प्लांट के 06 कर्मियों को मिला विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ.
ग्रीनटेक एचआर अवार्ड-2016 : ग्रीनटेक फाउंडेशन की ओर से बोकारो स्टील प्लांट को मानव संसाधन विकास गतिविधियों में उत्कृष्टता के लिए ट्रेनिंग एक्सलेंस की श्रेणी में गोल्ड अवार्ड प्राप्त हुआ. 06 मई 2016 को मुंबई के होटल सहारा स्टार में आयोजित समारोह में बीएसएल की ओर से महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास, शिक्षा एवं सीएसआर) बी मुखोपाध्याय ने पुरस्कार प्राप्त किया़ फाउंडेशन की ओर से यह पुरस्कार संगठनों को एचआर के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिये दिया जाता है़ वर्ष 2013 व 2015 में भी बीएसएल को ट्रेनिंग एक्सलेंस की श्रेणी में यह अवार्ड मिला है.
बीजीएच को पर्यावरण अवार्ड : बीएसएल के बोकारो जेनरल अस्पताल को बायोमेडिकल वेस्ट के प्रति सजगता बरतने के लिए झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद व वन और पर्यावरण मंत्रालय की ओर से झारखंड में सर्वश्रेष्ठ अस्पताल के पुरस्कार से नवाजा गया. 05 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रांची में आयोजित समारोह में बीएसएल के प्रतिनिधि वरीय संयुक्त निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ विभोर शर्मा ने मुख्य सचिव झारखंड सरकार राजबाला वर्मा से पुरस्कार प्राप्त किया़ बीजीएच में बायो वेस्ट डिस्पोजल की समुचित व्यवस्था उपलब्ध है़.
राजभाषा नीति के कार्यान्वयन में प्रथम : क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (पूर्व क्षेत्र) के क्षेत्राधिकार में ‘क’ क्षेत्र के अंतर्गत संघ सरकार की राजभाषा नीति के उत्कृष्ट कार्यान्वयन के लिए वर्ष 2015-16 के लिए बीएसएल को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया. बीएसएल को यह पुरस्कार 12 नवंबर को गंगटोक में आयोजित क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन के दौरान सिक्किम के राज्यपाल श्रीनिवास पाटिल ने दिया. पुरस्कार महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) वीके सिंह ने प्राप्त किया. वर्ष 2015-16 के लिए राजभाषा में उत्कृष्ट कार्य के लिए सचिनंद्र बरियार को भी प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है.
सीआइआइ प्रोडक्टीविटी में प्रथम : बोकारो स्टील प्लांट की टीम ने लगातार तीसरे वर्ष सीआइआइ प्रोडक्टीविटी अवार्ड (पूर्वी क्षेत्र) के श्रेणी डी में प्रथम पुरस्कार जीतने का गौरव प्राप्त किया. 17 दिसंबर को कोलकाता के होटल गेटवे में आयोजित समारोह के दौरान बीएसएल की ओर से ऊर्जा प्रबंधन विभाग के अर्जुन शर्मा व आशीष बघेल ने पुरस्कार प्राप्त किया़ सीआइआइ प्रोडक्टीविटी अवार्ड उद्योगों में उत्पादकता बढ़ाने के प्रयासों को प्रोत्साहित करने व इन प्रयासों को मान्यता प्रदान करने के लिए दी जाती है़.
छह कर्मियों को विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बीएसएल ने विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. सेल कार्मिकों ने वर्ष 2014 के निष्पादन वर्ष के लिए कुल 10 प्रतिष्ठित विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कारों जीते. यह इस वर्ष के लिए कुल 28 पुरस्कारों में से किसी कंपनी द्वारा जीता गया सबसे अधिक पुरस्कार है. कुल 117 पुरस्कार विजेताओं में से सबसे अधिक 42 पुरस्कार विजेता सेल के हैं. इनमें बोकारो स्टील प्लांट के छह कर्मी शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement