रांची: डाल्टनगंज से कांग्रेस विधायक केएन त्रिपाठी झारखंड में बर्खास्त मंत्री ददई दूबे के स्थान पर राज्य के नये मंत्री होंगे.कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने आज यहां घोषणा की कि मंत्रिमंडल से बर्खास्त मंत्री ददई दूबे के स्थान पर कांग्रेस के ही कृष्णानंद त्रिपाठी को मंत्री बनाया जायेगा.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने त्रिपाठी के नाम की स्वीकृति दे दी है और उन्हें शीघ्र शपथ दिलाये जाने के लिए उन्होंने आज स्वयं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की.इससे पूर्व कल राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री ददई दूबे को मुख्यमंत्री के खिलाफ बयान देने के कारण मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया था.दूसरी तरफ ददई ने भी अपनी बर्खास्तगी के बाद सोनिया गांधी से मुलाकात की.
इस मुलाकात में ददई ने हेमंत सोरेन सरकार की शिकायत की और अपनी बार्खास्तगी पर नाराजगी जाहिर की. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने बुधवार को ग्रामीण मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे को मंत्रिमंडल से बरखास्त कर दिया. इससे स्थानीय कांग्रेसी हतप्रभ है. उधर, ददई दुबे के सेक्टर-3 स्थित आवास पर दिन भर सन्नाटा पसरा रहा.
यह वही आवास है, जहां कल तक श्री दुबे बोकारो में रहें या बोकारो से बाहर, लोगों की भीड़ सुबह से जुट जाती थी. शहर के चौक -चौराहे पर श्री दुबे की बरखास्तगी की खबर की चर्चा होती रही. कांग्रेसियों के साथ-साथ श्री दुबे के करीबी मायूस नजर आये.
सिटी सेंटर में फूंका सीएम का पुतला
बुधवार की देर शाम सिटी सेंटर सेक्टर-4 में बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन, कांग्रेस सेवा दल, अखिल भारतीय ब्राह्नाण महासभा, संपूर्ण विप्र समाज के संयुक्त तत्वावधान में सीएम हेमंत सरकार का पुतला फूंका गया. कार्यक्रम में दर्जनों कांग्रेसी व विस्थापित नेता भी शामिल हुए. उधर, बोकारो स्टील काँट्रेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू दुबे ने कहा : श्री दुबे कांग्रेस के समर्पित व कर्मठ नेता है. हेमंत सरकार द्वारा उनकी बरखास्तगी उचित नहीं है. झामुमो को इसका खामियाजा चुनाव में भुगतना पड़ेगा.