36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चास: मिंटू सिंह की मौत जहरीला पदार्थ खाने से होने का शक, पत्नी व उसके दोस्त पर आरोप

बोकारो: मिंटू की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई थी. एेसा पुलिस को शक है. चास पुलिस ने मृतक के भाई राणा प्रताप नगर निवासी अनूप कुमार सिंह के आवेदन पर गुरुवार को मृतक की पत्नी वंदना देवी (30 वर्ष) व उसके सहयोगी सेक्टर आठ डी, आवास संख्या 1340 निवासी बीएसएल के सेवानिवृत्त कर्मी रमेश […]

बोकारो: मिंटू की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई थी. एेसा पुलिस को शक है. चास पुलिस ने मृतक के भाई राणा प्रताप नगर निवासी अनूप कुमार सिंह के आवेदन पर गुरुवार को मृतक की पत्नी वंदना देवी (30 वर्ष) व उसके सहयोगी सेक्टर आठ डी, आवास संख्या 1340 निवासी बीएसएल के सेवानिवृत्त कर्मी रमेश चौधरी (59 वर्ष) के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. रमेश की कार (जेएच09एबी-0347) भी जब्त की गयी है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव उसके भाई के हवाले कर दिया है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पुलिस के अनुसार, मिंटू सिंह नियमित शराब पीता था. मिंटू व वंदना की शादी लगभग आठ वर्ष पूर्व हुई थी.
रमेश की कार से गये थे होटल : मिंटू बुधवार को दिन में रमेश के साथ कार से अपने आवास आया था. मिंटू, रमेश व वंदना ने धनबाद के महुदा स्थित तृप्ति होटल में खाना खाने का प्लान बनाया. मिंटू व वंदना ने अपने दोनों छोटे बच्चों को घर में बंद कर दिया और चले गये. तीनों ने होटल में खाना खाया. मिंटू व रमेश ने शराब भी पी थी.
होटल से बाहर निकलते ही गश खाकर गिर गया मिंटू
खाना खाने के बाद तीनों होटल से बाहर निकले. इसी दौरान अचानक मिंटू जमीन पर गिर कर बेहोश हो गया. इसके बाद होटल के पास से ही एक चालक को बुलाया गया और मिंटू को लेकर उसकी पत्नी व रमेश चास के केएम मेमोरियल अस्पताल पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने मिंटू को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिली तो मिंटू का भाई और उसके परिवार के सदस्य केएम मेमोरियल पहुंचे. वंदना पर जहर खिला कर हत्या करने का आरोप लगाने लगे. पुलिस वंदना को लेकर बुधवार की रात उसके आवास गयी और आवास का ताला खुलवाया तो उसके दोनों बच्चे घर के अंदर रोते हुए मिले. बच्चों को मृतक के भाई ने अपने कब्जे में ले लिया. वंदना ने बताया कि वह पति की जिद पर बच्चों को घर में छोड़ कर होटल गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें