Advertisement
मात्र 54 हजार लोग देते हैं इनकम टैक्स
बोकारो: बोकारो जिला में मात्र 54000 लोगों की बदौलत आठ लाख से अधिक लोगों के लिए योजना तैयार होती है. मतलब, जिला के आठ लाख जनसंख्या में से मात्र 54 हजार लोग ही इनकम टैक्स जमा करते हैं. इनमें बीएसएल, सीसीएल व अन्य सरकारी व गैर सरकारी संस्था के अधिकारियों की संख्या ही ज्यादा है. […]
बोकारो: बोकारो जिला में मात्र 54000 लोगों की बदौलत आठ लाख से अधिक लोगों के लिए योजना तैयार होती है. मतलब, जिला के आठ लाख जनसंख्या में से मात्र 54 हजार लोग ही इनकम टैक्स जमा करते हैं. इनमें बीएसएल, सीसीएल व अन्य सरकारी व गैर सरकारी संस्था के अधिकारियों की संख्या ही ज्यादा है.
54 हजार लोगों से 140 करोड़ रुपया टैक्स के रूप में बोकारो को मिलता है.विभाग ने 2016-17 वित्तीय वर्ष में आय से ज्यादा संपत्ति मामले में चार सर्वे किये हैं. इसमें 90 लाख रुपया से अधिक की राशि विभाग को मिली. कुछ पर कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है. इसके अलावा अंतिम तिमाही में भी कई सर्वे करने की योजना है. आय छिपाने वालों पर विभाग की निगाह है. विमुद्रीकरण (नोटबंदी) के बाद कई संस्थान, बैंक, अधिकारी पर विभाग लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं.
इनकम डिस्कलोजर स्कीम में 31 करोड़ का खुलासा : केंद्र सरकार की ओर से अघोषित आय का खुलासा करने के लिए इनकम डिक्लियरेशन स्कीम में हजारीबाग रेंज में 31 करोड़ रुपया का खुलासा किया गया. हजारीबाग रेंज में बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, चतरा व कोडरमा जिला आता है.
बढ़ेगी करदाताओं की संख्या : अधिकारियों की माने तो विमुद्रीकरण के बाद इनकम टैक्स के दायरा में आने वालों की संख्या में 30 प्रतिशत तक का इजाफा हो सकता है. विभाग तमाम बैंक के खाताें पर नजर रखे हुए है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement