कसमार: कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत कसमार पंचायत के चट्टी ग्राम निवासी दीनबंधु सिंह सेन अपने पुत्र मिलन सेन की हत्या की जांच के लिए बोकारो एसपी वाइएस रमेश को पत्र लिखा है. बताया गया कि 38 वर्षीय मिलन सेन 12 दिसंबर को अपने ससुराल बेरमो थाना क्षेत्र के पांच नंबर धौड़ा से जरीडीह थाना क्षेत्र के खुंटरी जाने की बात कह कर निकला था.
उसके दूसरे दिन रात करीब तीन बजे धनबाद निवासी अपनी बेटी से फोन पर सूचना मिली कि मिलन की दुर्घटना हो गयी है. उसे डीवीसी अस्पताल चंद्रपुरा में भर्ती कराया गया है. जब अस्पताल पहुंचा तो अपने पुत्र को मृत पाया. श्री सेन ने आशंका जतायी है कि मिलन की मौत दुर्घटना से नहीं बल्कि उसकी हत्या हुई है. मामले की जांच कर दोषी लोगों पर कार्रवाई की मांग की गयी. इधर, कसमार थानेदार मनोज कुमार महतो, बीस सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक, सांसद प्रतिनिधि प्रताप सिंह, कपिल कुमार चौबे, महेंद्र सिंह आदि मृतक के घर पहुंच कर मामले की जानकारी ली.