बोकारो थर्मल थाना की घटना
Advertisement
जमादार ने थाना बैरक में लगायी फांसी
बोकारो थर्मल थाना की घटना स्थल का निरीक्षण कर लौटते पुलिस अधिकारी व इनसेट में मृतक का फाइल फोटो. डीआइजी व एसपी ने घटनास्थल की जांच की बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल थाना के जमादार 55 वर्षीय लालजी सिंह ने रविवार को थाना के बैरक में फांसी लगा कर जान दे दी. सहकर्मियों ने बताया […]
स्थल का निरीक्षण कर लौटते पुलिस अधिकारी व इनसेट में मृतक का फाइल फोटो.
डीआइजी व एसपी ने घटनास्थल की जांच की
बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल थाना के जमादार 55 वर्षीय लालजी सिंह ने रविवार को थाना के बैरक में फांसी लगा कर जान दे दी. सहकर्मियों ने बताया कि सुबह आठ बजे जमादार लालजी सिंह थाना के अनि आरडी सिंह, सअनि रामप्रवेश राम, प्रेम मोहन झा आदि के साथ थाना चौक स्थित दुकान से चाय पीकर थाना लौटे और अखबार पढ़ने लगे. लगभग नौ बजे स्नान करने की बात कह कर बैरक चले गये़ बैरक के उनके सहकर्मी प्रेम मोहन झा मंदिर में पूजा करने चले गये.
श्री झा वापस लौटे तो उन्हें बैरक का दरवाजा अंदर से बंद मिला. खटखटाने और आवाज देने के बाद भी नहीं खुला तो उन्होंने इसकी जानकारी बगल में रहने वाले सिपाही मंगलू मुर्मू को दी़ सिपाही ने पीछे की खिड़की से हाथ डाल कर पीछे का दरवाजा खोला तो कमरे में फंदे में लटका उनका शव मिला. लोहे के एंगल में गमछा और
लूंगी जोड़कर फांसी लगायी गयी थी. श्री झा के शोर करने पर थाना के अवर निरीक्षक आरडी सिंह व सअनि रामप्रवेश राम पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी थानेदार राजेश कुजूर को दी जो क्राइम मीटिंग में शामिल होने बोकारो निकल गये थे़ घटना की जानकारी बेरमो एसडीपीओ राजकुमार मेहता सहित बोकारो एसपी वाइएस रमेश को भी दी गयी़
जमादार ने थाना
डीआइजी और एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण : एसपी वाइएस रमेश बोकारो थर्मल थाना पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया़ बाद में डीआइजी साकेत कुमार सिंह भी पहुंचे. बेरमो के कार्यपालक दंडाधिकारी टुडू दिलीप, बेरमो एसडीपीओ राजकुमार मेहता, सीसीआर डीएसपी रजतमनी बाखला भी बोकारो थर्मल थाना पहुंचे़ इसके अलावा गांधीनगर,आइइएल,पेंक-नारायणपुर, पेटरवार थानेदार भी जवानों के साथ मौजूद थे़ रांची से आयी फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू की़
फरवरी में थी जमादार की पुत्री की शादी
जमादार लालजी सिंह बिहार के बक्सर के थाना कृष्णाबरहम ग्राम सरहोड़ा के रहने वाले थे़ उनके दो पुत्र व एक पुत्री है़ पुत्री की शादी फरवरी में होनी थी. शादी की तैयारी चल रही थी़ शादी को लेकर जमादार ने अवकाश का आवेदन दे रखा था, परंतु उन्हें अवकाश नहीं मिल रहा था़
काम को लेकर प्रेशर नहीं था : एसपी
इधर, बोकारो थर्मल थाना में एसपी वाइएस रमेश ने पत्रकारों को बताया कि मामले में कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है़ काम को लेकर जमादार पर कोई प्रेशर नहीं था़ उनकी मांग पर उनका स्थानांतरण भी कर दिया गया था़ एसपी ने कहा कि प्रयास होगा कि मृतक के परिवार को ज्यादा से ज्यादा सहायता राशि मिल सके़
मेडिकल व फॉरेंसिक टीम करेगी जांच
पत्रकारों से बातचीत में बोकारो कोयला क्षेत्र के डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने कहा कि घटना की पूरी जांच मेडिकल बोर्ड की टीम और रांची की फाॅरेंसिक टीम द्वारा की जायेगी. मृतक के परिजनों से भी घटना के संबंध में पूछताछ की जायेगी़ दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा और साथ ही उसकी वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी़
दो माह पूर्व पुलिस लाइन में कर दिया गया था स्थानांतरण
बोकारो थर्मल थाना में अगस्त माह में जमादार लालजी सिंह की पदस्थापना हुई थी. काम के दबाव तथा शुगर की बीमारी को लेकर वह पदस्थापना काल से ही परेशान थे. उन्होंने स्थानांतरण की मांग भी एसपी के समक्ष रखी थी. दो माह पूर्व ही पुलिस लाइन में उनका स्थानांतरण भी कर दिया गया था़ लेकिन, उन्हें विरमित नहीं किया जा रहा था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement