27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आशालता विकलांग विकास केंद्र पहुंचे प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश

बोकारो. सेक्टर पांच स्थित आशालता विकलांग विकास केंद्र के हेलेन केलर सभागार में शुक्रवार को विश्व दिव्यांगता सप्ताह सह विधिक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बोकारो संजय प्रसाद ने किया. श्री प्रसाद ने आशा लता के क्रियाकलापों की सराहना की. उन्होंने यथासंभव सहयोग का आश्वासन भी […]

बोकारो. सेक्टर पांच स्थित आशालता विकलांग विकास केंद्र के हेलेन केलर सभागार में शुक्रवार को विश्व दिव्यांगता सप्ताह सह विधिक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बोकारो संजय प्रसाद ने किया. श्री प्रसाद ने आशा लता के क्रियाकलापों की सराहना की.

उन्होंने यथासंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सचिंद्र विरुआ व आशा लता के निदेशक बीके जायसवाल ने अभिभावकों को पीडब्ल्यूडी एक्ट 1995 व नेशनल ट्रस्ट एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

… अतिथियों का मन मोह लिया
सक्षम व्यक्तियों के लिए कानूनी प्रावधानों से अवगत कराया गया. इससे पूर्व आशालता के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया. मुख्य अतिथि ने संस्था की पूर्व छात्रा खुशबू सिद्दिकी (मूक बधिर) पति फैजल खान को संयुक्त रूप से सम्मानित किया. मौके पर ओपी गुप्ता, अरुण कुमार चतुर्वेदी, प्रिंसिपल जज, फैमिली कोर्ट, प्रकाश झा, सीजेएम कम सिविल जज, एसीजीएम कम सिविल जज मिथिलेश कुमार सिंह, एसडीजेएम एसडी द्विवेदी, सिविल जज (जूनियर डीवी ), कुशेश्वर सिंकू, सिविल जज मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें