36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला प्रशासन. मार्च तक एनएच की सड़कें निगम के हवाले

चास :मार्च तक एनएच की सड़कें नगर निगम के हवाले कर दी जायेगी. ऐसे भी चास में नया बाइपास रोड मार्च तक बन कर तैयार हो जायेगा. इसके बाद एनएच चास क्षेत्र की सड़कें राज्य सरकार को स्थानांतरित कर देगी. इस सड़क को राज्य सरकार से नगर निगम को दिलाया जायेगा. फिलहाल सड़कों पर बने […]

चास :मार्च तक एनएच की सड़कें नगर निगम के हवाले कर दी जायेगी. ऐसे भी चास में नया बाइपास रोड मार्च तक बन कर तैयार हो जायेगा. इसके बाद एनएच चास क्षेत्र की सड़कें राज्य सरकार को स्थानांतरित कर देगी. इस सड़क को राज्य सरकार से नगर निगम को दिलाया जायेगा. फिलहाल सड़कों पर बने गड्ढों को भर दिया जायेगा. यह कहना है बोकारो डीसी राय महिमापत रे का. वह सोमवार को चास नगर निगम के सभागार में चास की समस्याओं पर आयोजित बैठक में बोल रहे थे. कहा : एनएचआइ के अधिकारियों के साथ कई बार बैठक की गयी, लेकिन एनएचआइ के अधिकारी सड़क पर अलकतरा बिछाने को तैयार नहीं है. सिर्फ मरम्मत करने को तैयार है.

चास शहर में नहीं बन सकता है ट्रांसपोर्ट नगर : डीसी ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर बनाने के लिए 50 एकड़ जमीन की जरूरत है. इस जमीन की शहरी क्षेत्र में व्यवस्था नहीं की जा सकती है. जमीन निगम क्षेत्र में ही कहीं चिह्नित की जायेगी. जिला प्रशासन भी ट्रांसपोर्ट नगर बनाने को सक्रिय है.

एक सप्ताह में शुरू होगा अवशिष्ट कचरा प्रबंधन का कार्य : चास में कचरा फेंकने की काफी समस्या है. इसे देखते हुए ठोस अवशिष्ठ कचरा प्रबंधन का चहारदीवारी का निर्माण कार्य एक सप्ताह के अंदर शुरू कर दिया जायेगा. फिलहाल इसका डीपीआर राज्य सरकार के पास भेजा गया है. ऐसे भी इस कार्य के लिए चास एसडीएम को लगाया गया है. चास एसडीएम ग्रामीणों से वार्ता कर निर्माण कार्य में आ रहे गतिरोध को दूर करने में लगे हैं.

सरकारी जमीन की जिम्मेवारी कार्यपालक पदाधिकारी को : निगम क्षेत्र की सरकारी जमीन की रक्षा व अतिक्रमण मुक्त कराने का जिम्मेवारी निगम के कार्यपालक पदाधिकारी की है. इस दिशा में निगम के अधिकारी फैसला ले सकते हैं. इसमें जिला प्रशासन भी सहयोग कर सकता है. सिंगारी जोरिया की जमीन की मापी नगर निगम करा सकता है. जिला प्रशासन की ओर से सरकारी अमीन को उपलब्ध करा दिया जायेगा.

चास प्रखंड क्षेत्र की 90 फीसदी आबादी ले रही अनाज : डीसी ने कहा कि चास ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में आबादी के 90 फीसदी लोग खाद्य सुरक्षा के तहत अनाज ले रहे हैं. जबकि नावाडीह प्रखंड क्षेत्र में 70 फीसदी लोग ही अनाज ले रहे हैं. चास शहरी व ग्रामीण अधिकांश लोग गरीबी के नाम पर अनाज का उठाव कर रहे हैं. चास एसडीएम शशि रंजन ने कहा : जरूरतमंदों को राशन कार्ड का लाभ दिया जायेगा. इस दिशा में विभाग गंभीर है.

विकास के लिए जिला प्रशासन का सहयोग जरूरी : मेयर भोलू पासवान ने कहा : चास नगर निगम अपने संसाधनों के बल पर निगम क्षेत्र में विकास कार्य कर रहा है. लेकिन इस कार्य से आम जनता को खुश नहीं किया जा सकता है. इसमें जिला प्रशासन को हर कदम पर सहयोग करना होगा. तभी नगर निगम क्षेत्र का विकास किया जा सकता है. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार, पार्षद सुरभि देवी, गुरजीत, किशन लाल गोप, टिंकू, सुमन राय, सुनील आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें