जीएम प्रमोशन लिस्ट से बीएसएल के लगभग एक दर्जन सहित सेल के लगभग 60 अधिकारी लाभान्वित होंगे. जीएम प्रमोशन लिस्ट जून 2016 से लंबित है. जीएम प्रमोशन लिस्ट के साथ-साथ बीएसएल व सेल में नया पद ‘एडिशनल जीएम’ भी सृजित होने की उम्मीद है.
Advertisement
बीएसएल सहित सेल में जीएम प्रमोशन लिस्ट शीघ्र
बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल में जीएम का प्रमोशन लिस्ट शीघ्र निकलेगा. गुरुवार नयी दिल्ली में हुई सेल निदेशक मंडल की बैठक में जीएम प्रमोशन लिस्ट पर चर्चा हुई है. इसलिए संभावना जतायी जा रही है कि 10 दिन के भीतर जीएम प्रमोशन लिस्ट निकल जायेगा. जीएम प्रमोशन लिस्ट से बीएसएल के लगभग एक […]
बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल में जीएम का प्रमोशन लिस्ट शीघ्र निकलेगा. गुरुवार नयी दिल्ली में हुई सेल निदेशक मंडल की बैठक में जीएम प्रमोशन लिस्ट पर चर्चा हुई है. इसलिए संभावना जतायी जा रही है कि 10 दिन के भीतर जीएम प्रमोशन लिस्ट निकल जायेगा.
जीएम प्रमोशन लिस्ट से बीएसएल के लगभग एक दर्जन सहित सेल के लगभग 60 अधिकारी लाभान्वित होंगे. जीएम प्रमोशन लिस्ट जून 2016 से लंबित है. जीएम प्रमोशन लिस्ट के साथ-साथ बीएसएल व सेल में नया पद ‘एडिशनल जीएम’ भी सृजित होने की उम्मीद है.
डीजीएम से जीएम बनेंगे अधिकारी
बीएसएल सहित सेल में हर साल जून माह में अधिकारी डीजीएम से जीएम बनते हैं. लेकिन, इस साल अभी तक जीएम प्रमोशन लिस्ट नहीं निकला है. इससे बीएसएल सहित सेल के लगभग 60 अधिकारी जीएम प्रमोशन लिस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सेल निदेशक मंडल की बैठक में जीएम प्रमोशन लिस्ट चर्चा होने के कारण यह कयास लगाया जा रहा कि शीघ्र प्रमोशन लिस्ट निकलेगा. लगभग 60 अधिकारी डीजीएम से जीएम बनेंगे. अगर जीएम का पद अधिक खाली नहीं रहा तो योग्यतापूर्ण अधिकारियों को ‘एडिशनल जीएम’ बनाया जायेगा.
… ताकि अधिकारियों का मनोबल न गिरे
बीएसएल सहित पूरे सेल में दर्जनों अधिकारी हैं, जो डीजीएम के पद पर लंबे अरसे से काम कर रहे हैं. कुछ-कुछ तो 8-10 साल से डीजीएम के पद पर ही काबिज हैं. कारण, जीएम का पद बीएसएल सहित पूरे सेल में रिक्त नहीं है. ऐसे में डीजीएम के पद पर कार्यरत अधिकारियों को प्रमोशन देने के लिए नया पद ‘एडिशनल जीएम’ सृजित किया गया है. इससे बीएसएल सहित पूरे सेल के सैकड़ों अधिकारी लाभान्वित होंगे. साथ हीं समय पर प्रमोशन मिलने से अधिकारी उत्साहित होंगे. इससे प्लांट की उत्पादन व उत्पादकता बढ़ेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement