कसमार: कसमार थाना क्षेत्र के हिसीम पंचायत में गुरुवार को गुमनजारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सामने अपराधियों ने एक व्यापारी से 21 हजार 150 रुपये लूट लिये.
गोला थाना क्षेत्र के बेटुलकला निवासी मवेशी व्यापारी सरफराज अंसारी से लूट-पाट कर अपराधी जंगल की ओर से भाग गये. इस दौरान उनके साथ मारपीट भी की गयी.
सरफराज ने कसमार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया एक माह पूर्व केदला निवासी एक व्यक्ति को एक जोड़ा बैल बेचा था. बकाया रकम 15 हजार रुपये वसूल कर वह अपनी बाइक से गुमनजारा के रास्ते वापस अपने घर बेटुलकला लौट रहे थे. इसी दौरान गुमनजारा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय से करीब आधा किमी आगे जंगल के पास तीन युवकों ने उनके साथ मारपीट कर रुपये लूट लिये. उन्होंने उनका मोबाइल भी लूट लिया. तीनों अपराधी नकाब बांधे हुए थे.