जैनामोड़ : बोकारो के टू सी स्थित जैन मंदिर में जिलास्तरीय कराटे चैंपियनशिप में जैनामोड़ के कराटेकारों का दबदबा रहा. जैनामोड़ के नौ कराटेकारों को गोल्ड, तीन को सिल्वर व चार कराटेकारों को ब्रांज मेडल मिला. गोल्ड मेडल हासिल करनेवालों में हरिश कुमार, अंजली कुमारी, सिमरन महतो, पंकज कुमार, सुरज वर्मा, शुभम कुमार, कृतिमान गुप्ता, आलोक कुमार, कामदेव, सिल्वर मेडल आाप्त करनेवालों में कनिभका मरांडी, सूरज कुमार, निखिल,
ब्रांज मेडल हासिल करनेवालों में विकास कुमार, राज कुमार विश्वकर्मा, अनिकेत कुमार, साहिल सोरेन, प्रज्वल कुमार शामिल हैं. एशियन मार्शल आर्ट्स फेडरेशन के झारखंड चीफ सेंसइ राजेश कुमार महतो ने जिला में जैनामोड़ का नाम रोशन करनेवाले कुशल कराटेकारों को बधाई दी. कहा : राज्य स्तर से विजयी होने के बाद ओलंपिक के लिए उनके नाम की अनुशंसा की जायेगी. जैनामोड़ से जिलास्तर के विजेताओं को जैनामोड़ के कराटे के कोच मधुसुदन महतो, ओम प्रताप सिंह, साजन कुमार, बबलू महतो, तरकेश्वर महतो, कुमार पंकज आदि ने हर्ष जताया है.