28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सपनों में रात में आया मुरलीवाला रे…

आयोजन. मां जागरण वेलफेयर सोसाइटी का सिटी सेंटर में जागरण दिल्ली, इलाहाबाद व पंजाब के कलाकारों ने झुमाया बोकारो : सपनों में रात में आया मुरलीवाला रे, मेरे मन में बस गयो श्याम…, शिव की जटा से रो-रो गंगा करती नित्य यही पुकार…, चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है…, शिव ही सत्य है, […]

आयोजन. मां जागरण वेलफेयर सोसाइटी का सिटी सेंटर में जागरण

दिल्ली, इलाहाबाद व पंजाब के कलाकारों ने झुमाया
बोकारो : सपनों में रात में आया मुरलीवाला रे, मेरे मन में बस गयो श्याम…, शिव की जटा से रो-रो गंगा करती नित्य यही पुकार…, चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है…, शिव ही सत्य है, सत्य ही सुंदर… ऐसे ही भक्ति गानों ने बोकारो को झूमने पर विवश किया. मौका था शनिवार देर रात सेक्टर 04 में आयोजित माता के भव्य जागरण का. दिल्ली, इलाहाबाद व पंजाब के कलाकारों ने प्रस्तुति से लोगों को वशीभूत कर दिया. आयोजन मां जागरण वेलफेयर सोसाइटी की ओर से किया गया था.
इससे पहले कोयलांचल क्षेत्र के डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया. बतौर मुख्य अतिथि बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कार्यक्रम में शिरकत की. विशिष्ट अतिथि सिटी डीएसपी अजय कुमार व लोजपा महासचिव वीरेंद्र प्रधान शामिल हुए. सोसाइटी के अध्यक्ष नरेश कुमार अग्रवाल ने कहा : लगातार नौ साल से सोसाइटी जागरण कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. मंच संचालन रमेश कुमार ने किया.
शिव परिवार व राधा-कृष्ण ने मोहा मन : जागरण के दौरान माहौल को आध्यात्मिक बनाने के लिए देवी-देवताओं की झांकी निकाली गयी. शिव परिवार की झांकी में महादेव की लीलाओं से पृथ्वी पर जीवन की अनवरत विकास को दिखाया गया. वहीं, राधा-कृष्ण की लीला में प्रेम व भक्ति को दिखाया गया. रवि मयंक (दिल्ली), महक मोगा (पंजाब) व सचिन एंड ग्रुप (इलाहाबाद) ने प्रस्तुति दी. सोसाइटी के महासचिव रामकुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह समेत विभिन्न सेक्टर के लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें