आरएसएस. कैंप-02 से रामरूद्र उवि-चास पहुंचा संचलन, बौद्धिक कार्यक्रम हुआ
Advertisement
नानक की जीवनी से सीख लें स्वयं सेवक
आरएसएस. कैंप-02 से रामरूद्र उवि-चास पहुंचा संचलन, बौद्धिक कार्यक्रम हुआ कैंप टू से निकलकर चास पहुंचा पथ संचलन. बोकारो : गुरु नानक जयंती व भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, बोकारो महानगर की ओर से पथ संचलन का आयोजन किया गया. इसमें स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश (नया) में शामिल हुए. […]
कैंप टू से निकलकर चास पहुंचा पथ संचलन.
बोकारो : गुरु नानक जयंती व भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, बोकारो महानगर की ओर से पथ संचलन का आयोजन किया गया. इसमें स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश (नया) में शामिल हुए. संचलन कार्यक्रम दुर्गा पूजा मैदान कैंप-02 से शुरू हुआ और बाइपास रोड चास, धर्मशाला मोड़, महावीर चौक होते हुए चास स्थित रामरूद्र उवि पहुंचा. संचलन के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम् जैसे नारे लगाये गये. जगह-जगह लोगों ने फूल बरसा कर संचलन का स्वागत किया.
रामरुद्र उवि में बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बोकारो महानगर बौद्धिक प्रमुख नरेंद्र राय ने गुरु नानक देव की जीवनी व सह कार्यवाह धीरेंद्र गोप ने बिरसा मुंडा की जीवनी पर प्रकाश डाला. वक्ताओं ने कहा कि गुरु नानक देव व भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी सीख देने वाली है. इस सीख का अनुसरण कर स्वयंसेवकों को आगे बढ़ना चाहिए. कार्यक्रम में महानगर संघचालक रंजीत वर्णवाल, महानगर कार्यवाह संदीप, सह कार्यवाह कमल, धीरेंद्र, महानगर प्रचार प्रमुख रतन लाल महतो, महानगर प्रचारक रीतेश, प्रदेश के भू-राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी, राजेंद्र विश्वकर्मा समेत महानगर के दर्जनों स्वयंसेवक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement