Advertisement
पीएनबी बोकारो सर्किल लगायेगा 25 एटीएम
बोकारो. पंजाब नेशनल बैंक बोकारो सर्किल द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में 25 एटीएम लगायी जायेगी. बोकारो में चार, धनबाद में आठ, गढ़वा में दो, पाकुड़ में एक, साहेबगंज में एक व पलामू में एक एटीएम लगेगी. यह जानकारी पीएनबी बोकारो सर्किल के चीफ मैनेजर बैरागी कन्हर ने मंगलवार को दी. श्री कन्हर ने बताया कि […]
बोकारो. पंजाब नेशनल बैंक बोकारो सर्किल द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में 25 एटीएम लगायी जायेगी. बोकारो में चार, धनबाद में आठ, गढ़वा में दो, पाकुड़ में एक, साहेबगंज में एक व पलामू में एक एटीएम लगेगी. यह जानकारी पीएनबी बोकारो सर्किल के चीफ मैनेजर बैरागी कन्हर ने मंगलवार को दी. श्री कन्हर ने बताया कि बोकारो में सेक्टर 05, बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी, को-ऑपरेटिव कॉलोनी व चंद्रपुरा में मार्च 2017 तक एक-एक एटीएम लगेगी. श्री कन्हर ने बताया कि सर्किल ऑफिस इ-लॉबी (सीडीएम, पासबुक प्रिंटर्स, चेक डिपोजिट व एटीएम) सेंटर खोलने की योजना पर काम किया जा रहा है. बोकारो के स्कूल/कॉलेज, बार एसोसिएशन, प्रमुख व्यावसायिक स्थान समेत मुख्य स्थानों पर इ-लॉबी सेंटर खुलेगा.
इसके अलावा जिस एटीएम सेंटर में ज्यादा निकासी होगी, वहां कैश डिपोजिट मशीन की व्यवस्था की जायेगी. चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक इस योजना को अमलीजामा पहनाया जायेगा. प्रधानमंत्री बीमा योजना का लाभ हर किसी को मिले, इसके लिए शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया गया है. नये खाताधारियों को 12 रुपया प्रति वर्ष व 330 रुपया प्रति वर्ष की बीमा योजना से जोड़ने की बात कही गयी है. पुराने खाताधारियों को भी बीमा योजना से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement