29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोर्स की मौजूदगी में होगा बॉटलिंग प्लांट का कार्य

बोकारो: बियाडा में लगने वाले भारत पेट्रोलियम के बॉटलिंग प्लांट का कार्य मजिस्ट्रेट व दंडाधिकारी की मौजूदगी में होगा. बोकारो डीसी सह बियाडा सचिव ने इस संबंध में बोकारो एसपी व अन्य संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है. निर्देश के अनुसार नौ नवंबर से पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति हो जायेगी. बताते चलें कि […]

बोकारो: बियाडा में लगने वाले भारत पेट्रोलियम के बॉटलिंग प्लांट का कार्य मजिस्ट्रेट व दंडाधिकारी की मौजूदगी में होगा. बोकारो डीसी सह बियाडा सचिव ने इस संबंध में बोकारो एसपी व अन्य संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है. निर्देश के अनुसार नौ नवंबर से पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति हो जायेगी. बताते चलें कि बियाडा में पूर्व से इंडियन ऑयल का बॉटलिंग प्लांट स्थित है. और इसे शून्य प्रदूषण स्तर पर कार्यरत बताया जाता है.
क्या है मामला : बियाडा ने भारत पेट्रोलियम को बॉटलिंग प्लांट लगाने के लिए भूमि आवंटित की है. कंपनी पिलरिंग आदि का कार्य करा रही है. स्थानीय लोग व कतिपय नेता प्रदूषण के मसला तथा नियोजन की मांग को लेकर पिछले दिनों निर्माण कार्य बंद करा दिया था.
कंपनी की शिकायत के बाद बियाडा सचिव मनोज जायसवाल, एडीओ रंजीत कुमार ने ग्रामीणों के साथ बातचीत भी की थी. बियाडा के अधिकारियों ने बॉटलिंग से प्रदूषण नहीं होने का भरोसा दिया था. प्रदूषण के लिए कंपनी सरकार से नियम के तहत एनओसी आदि लेगी. यह भी कहा था कि इसमें सीधा नियोजन संभव नहीं है, लेकिन परोक्ष रूप नियोजन में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जायेगी.

इस बाबत बियाडा अधिकारियों ने बताया कि बियाडा नोटिफाइड इंडस्ट्रीयल एरिया है. यह भूमि सरकार ने अधिग्रहीत कर बियाडा को दी है. इसमें नियोजन व मुआवजे की बात ही नहीं आती है, लेकिन ग्रामीणों के साथ बातचीत बेनतीजा रही. उसके बाद बियाडा के अधिकारियों ने इस संबंध में बोकारो डीसी व एसपी को मामले से अवगत कराया. उसके बाद फोर्स की मौजूदगी में काम कराने का निर्णय लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें