कहा : अलग झारखंड बनाने का काम भाजपा ने किया, पर इसका श्रेय झामुमो सहित अन्य राजनीतिक दल ले रहे हैं. श्री बाउरी ने कहा कि राज्य सरकार ने संविधान के अनुरूप स्थानीय नीति, सीएनटी व एसपीटी लागू किया है. इस पहल का झामुमो सहित अन्य दल विरोध कर रहे हैं, जबकि हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री रहते इसको लागू करने का प्रयास नहीं किया. मंत्री ने कहा कि झारखंड स्थापना दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में लग जाना चाहिए.
Advertisement
विकास में बाधक बन रहा है विपक्ष : अमर
चास: रघुवर सरकार ने दो वर्ष में बेहतर काम किया है, लेकिन विपक्षी राजनीतिक दल सरकार का विरोध कर सिर्फ विकास में बाधक बन रहे हैं. विपक्षी राजनीतिक दलों के कामकाज को आम जनता को बताना होगा. यह कहना है भू-राजस्व मंत्री अमर बाउरी का. वह सोमवार को सेक्टर-1 स्थित अपने आवासीय कार्यालय में चंदनकियारी […]
चास: रघुवर सरकार ने दो वर्ष में बेहतर काम किया है, लेकिन विपक्षी राजनीतिक दल सरकार का विरोध कर सिर्फ विकास में बाधक बन रहे हैं. विपक्षी राजनीतिक दलों के कामकाज को आम जनता को बताना होगा. यह कहना है भू-राजस्व मंत्री अमर बाउरी का. वह सोमवार को सेक्टर-1 स्थित अपने आवासीय कार्यालय में चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच बोल रहे थे.
हेमंत ने अपने कार्यकाल में प्रयास नहीं किया : अपने आवासीय कार्यालय की उक्त बैठक में उन्होंने कहा कि पुराने पार्टी कार्यकर्ता नये कार्यकर्ताओं को राजनीतिक रूप से सचेत कर सकते हैं.
सशक्त सरकार की कड़ी में स्थापना दिवस : पूर्व मंत्री लाल चंद्र महतो ने कहा कि रघुवर सरकार मजबूती से विकास कार्य कर रही है. सरकार को और मजबूती देने के लिए राज्य के स्थापना दिवस समारोह को सफल बनाना होगा. पूर्व जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र महतो ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार बेहतर काम कर रही है. सरकारी योजनाओं को आम जनता तक कार्यकर्ताओं को पहुंचाना पड़ेगा. इसके लिए आम जनता के बीच जाकर उन्हें योजनाओं का लाभ लेने के लिए मानसिक रूप से तैयार करना होगा.
इनकी थी मौजूदगी : बैठक की अध्यक्षता कुरा मंडल भाजपा शैलेंद्र कुमार ने की व संचालन भाजपा बरमसिया मंडल अध्यक्ष रमन चंद्र माहथा ने किया. मौके पर अखिलेश्वर महतो, जयदेव राय, राधेश्याम सिंह, उमेश चंद्र माहथा, महादेव माहथा, अशोक माहथा, बीस प्रखंड अध्यक्ष खगेननाथ माहथा, राजदेव माहथा, सुनील चंद्र महतो, संजय सिंह, कृपा नाथ मुखर्जी, विभाष महतो, निमाई लाल माहथा, विनोद, राजेंद्र विश्वकर्मा, अशोक, जगनानी, शंकर गोराई सहित अन्य लोग मौजूद थे.
जिला कार्यसमिति की बैठक आज : भाजपा बोकारो जिला कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक सोमवार को बोकारो पार्टी जिलाध्यक्ष जगन्नाथ राम ने की. मौके पर 15 नवंबर को आयोजित राज्य स्थापना दिवस को सफल बनाने के लिए आठ नवंबर को जिला कार्यसमिति की बैठक करने का निर्णय लिया गया. मौके पर महामंत्री दिलीप चौबे, वीरभद्र सिंह, धनंजय सिंह फौलाद, मीडिया प्रभारी सुबोध कुमार, विश्वनाथ दत्ता, जयदेव राय, महादेव माहथा, रमेश शर्मा, विंदा सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement