मामलों की सुनवाई करते सेंटर के सदस्य.
बोकारो : फैमिली काउंसेलिंग सेंटर-01 में रविवार को 15 मामलों की सुनवाई की गयी. कई मामलों पर त्वरित कार्रवाई की गयी व कुछ मामलों पर अगली सुनवाई के लिए तारीख मुकर्रर की गयी. अध्यक्षता शशीभूषण ने की. डॉ सरोजनी सिंह, कांतालाल, पूर्णिमा सिंह, शैलेश कुमार, अफरोज राणा, शशी लांबा, सुनील कुमार डे, बैजु रजक, शकील अहमद, अर्चना शर्मा, अशोक कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.