गिरिडीह-धनबाद. झारखंड ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष बृजलाल ने गुरुवार को गिरिडीह के एक होटल में तीन जिले के शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक कर व्यवसाय की समीक्षा की. वित्तीय वर्ष 2016-17 के अर्ध वर्ष तक की उपलब्धियों पर चर्चा की गयी. बृजलाल ने कहा कि बैंक ने नौ प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ 2976 करोड़ का जमा संवर्धन एवं छह प्रतिशत वृद्धि के साथ 945 करोड़ अग्रिम के साथ 3921 करोड़ का व्यवसाय किया. बैंक ने इस अर्ध वर्ष में कुल तीन करोड़ का शुद्ध लाभ भी अर्जित किया है.
जन-धन योजना, बीमा व पेंशन की योजनाओं का लाभ योग्य ग्राहकों को देने का निर्देश दिया. ऋण वितरण के क्षेत्र में सभी कृषक परिवार को केसीसी से जोड़ेने, मुद्रा व स्टैंड अप इंडिया, स्कील इंडिया की योजना को दिसंबर माह तक लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया.
क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश कुमार वर्मा ने अपनी टीम की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के प्रति अध्यक्ष को आश्वस्त किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रदीप कुमार बर्णवाल ने किया. मौके पर गिरिडीह, बोकारो व धनबाद जिले के 41 शाखा प्रबंधक मौजूद थे.