बोकारो: विद्यार्थी में आनंद व मूल्यों का विकास, आत्मनिरीक्षण, सामने के वातावरण को बेहतर बनाना, बाइबिल के अनुसार सिद्धांत शिक्षा, नेतृत्व व व्यक्तित्व विकास… ऐसे ज्ञान से बच्चों को रूबरू कराया जायेगा. मौका होगा दी पेंटीकॉस्टल एसेंबली स्कूल-12 में आयोजित क्रिश्चिन ग्रोथ कैंप का. तीन दिवसीय आयोजन में कक्षा छह से 12 के 120 से अधिक विद्यार्थी हिस्सा लेंगे. अंतिम दिन दो अक्तूबर को कैंप में भाग लेने वाले विद्यार्थी के अभिभावकों का सम्मेलन होगा.
दूसरों के लिए अच्छा भाव बनाना ध्येय : निदेशक डॉ डीएन प्रसाद ने बताया : प्रभु ने हर किसी को बहुत सुंदर रूप में बनाया है. हर किसी को अलग-अलग गुण दिया है. विषम परिस्थिति में विद्यार्थी तनावग्रस्त हो जाते हैं. लेकिन, जरूरत है अपने गुण की पहचान करने की. कैंप में स्वगुण की पहचान करायी जायेगी. बताया : कैंप में दूसरों के प्रति प्रेम भाव रखने की शिक्षा दी जायेगी. मुसीबत के समय साथ देने की कला बतायी जायेगी. बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से हर वर्ष कैंप का आयोजन होता है.
ना मोबाइल, ना म्यूजिक सिस्टम : कैंप के संयोजक माइकल डेनियल प्रसाद ने बताया : विद्यार्थी को लगातार तीन दिन कैंप में रहना होगा. कैंप में भाग लेने वाले विद्यार्थी को अनुशासन का पाठ पढ़ाया जायेगा. मोबाइल व म्यूजिक सिस्टम जैसे उपकरण का इस्तेमाल वर्जित होगा. विद्यार्थी पैसा का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. अनुशासन भंग होने की स्थिति में कार्रवाई की जायेगी. कैंप में हिस्सा लेने के लिए बेडिंग, बेडसीट, कंबल, तकिया, मच्छरदानी, दिनचर्या की उपयोगी सामान, पुरानी मैगजीन, पिक्चर, ग्रीटिंग ले जाना होगा.