बोकारो:बोकारो में दुर्गा पूजा की तैयारी, प्रतिमाओं के विसर्जन व मुहर्रम को लेकर जिला प्रशासन ने शुक्रवार की शाम सेक्टर पांच स्थित आइएमए हॉल में शुक्रवार को बैठक की. इसमें डीसी ने पदािधकािरयों को 11 अक्तूबर को हर हाल में मूर्ति विसर्जन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इस दौरान शहर में होनेवाली भीड़, यातायात व्यवस्था, विसर्जन जुलूस, पंडालों की संरचना व पंडालों के अंदर की जानेवाली व्यवस्था समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई. अध्यक्षता उपायुक्त राय महिमापत रे ने की.
कहा : त्योहार के अवसर पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित रहेंगे, जो नहीं रहेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने सभी पदाधिकारियों से कहा : किसी भी प्रकार की सूचना अविलंब जिला नियंत्रण कक्ष व वरीय अधिकारी को दें. विदित हो कि दुर्गा पूजा एक से लेकर 11 अक्तूबर को है, जबकि 12 या 13 अक्तूबर को मुर्हरम होगा. डीसी ने कहा कि दोनों के त्योहारों को लेकर किसी भी कीमत पर क्लेश नहीं होना चाहिए. किन-किन स्थानों पर मचान आदि बनाया जाना है, कौन सा स्थान संवेदनशील है. इसका निर्धारण सिटी डीएसपी, अपर समाहर्ता व दोनों अनुमंडल पदाधिकारी मिल कर करेंगे. चर्चा के दौरान दुर्गा पूजा व मुहर्रम एक साथ मनाये जाने पर चर्चा हुई, ताकि दोनों संप्रदायों के लोग अमन-चैन के साथ पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मना सकें. विसर्जन पर भी चर्चा हुई. उपायुक्त ने कहा : एक समय निर्धारित कर सभी पंडालों की प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया जाये. इसके लिए संबंधित एसडीओ, डीएसपी, थाना प्रभारी को पूजा समितियों के साथ बैठक कर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश ने कहा : बड़े पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. बड़े पंडालों का वरीय पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण भी किया जायेगा. पंडालों को अग्नि शमन यंत्र समुचित मात्र में रखने हैं. एसपी ने संवदेनशील व असंवेदनशील पंडालों की पहचान करके उन जगहों पर पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी राम लखन प्रसाद गुप्ता, अपर समाहर्ता जुगनू मिंज, विभिन्न विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारियों के अलावा सभी प्रखंड के सीओ बीडीओ, सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
10 बजे के बाद नहीं बजेगा भोंपू : एसपी ने बैठक में सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि उनके इलाके में स्थित पूजा पंडालों में रात के 10 बजे तक ही लाउडस्पीकर आदि बजने दें. एसपी ने इसके लिए बैठक करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा : अपने स्तर से पूजा कमेटी से संपर्क कर अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये.
क्या-क्या होगी व्यवस्था : डीसी ने कहा: महत्वपूर्ण पूजा पंडालों के अलावे महत्वपूर्ण स्थानों पर फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस भी रहेंगे. अस्पतालों में चिकित्सक व पारा मेडिकल कर्मी सजग रहेंगे. पंडालों में जेनेरेटर की व्यवस्था रखेंगे. पूजा पंडालों में पानी के साथ-साथ फास्ट एड बॉक्स व दवा रखें. प्रतिमा विसर्जन का रूट चार्ट तैयार किया जाये व उसका अनुपालन हो. प्रतिमा विसर्जन का समय भी तय किया जाये. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कार्यपालक अभियंता (विद्युत) सुनिश्चित करेंगे कि निर्बाध बिजली आपूर्ति रहे. वहीं पूजा कमेटी अपने वोलेंटियर्स को पहचान पत्र के साथ मेला व भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर तैनात करेंगे.
सभी छुट्टियां रद्द : डीसी ने कहा : शनिवार से 16 अक्तूबर तक सभी छुट्टियां रद्द की दी गयी है. कोई पदाधिकारी, चिकित्सक व पुलिसकर्मी बिना वरीय पदाधिकारी के आदेश के मुख्यालय से भी बाहर नहीं जायेंगे.