अच्छी खबर. आंसर कॉपी की जांच ठीक से हो, इसलिए लिया गया निर्णय
Advertisement
अब प्रिंसिपल का भी बनेगा डेटा बेस
अच्छी खबर. आंसर कॉपी की जांच ठीक से हो, इसलिए लिया गया निर्णय सीबीएसइ ने 30 नवंबर तक ऑन लाइन फाॅर्म भरने का दिया आदेश, कांट्रैक्ट वाले टीचर्स की भी देनी होगी जानकारी इसमें सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी दोनों ही टीचर्स को शामिल किया गया है बोकारो : आंसर कॉपी का सही से इवैल्यूएशन हो, […]
सीबीएसइ ने 30 नवंबर तक ऑन लाइन फाॅर्म भरने का दिया आदेश, कांट्रैक्ट वाले टीचर्स की भी देनी होगी जानकारी
इसमें सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी दोनों ही टीचर्स को शामिल किया गया है
बोकारो : आंसर कॉपी का सही से इवैल्यूएशन हो, किसी तरह की लापरवाही या गलती ना हो, इसकी तैयारी सीबीएसइ ने अभी से करना शुरू कर दिया है. बोर्ड ने इसके लिए टीचर्स के डेटा बेस को अपडेट करने और नया डेटा बेस बनाने की शुरुआत कर दी है. हर स्कूल को इसके लिए सूचना भेज दी गयी है. इस बार डेटा बेस में टीचर्स के साथ हर स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को शामिल किया गया है. डेटा बेस ऑनलाइन आवेदन स्कूलों को भेज दिया गया है. ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए स्कूलों को 30 नवंबर तक का समय दिया गया है.
स्कूल के हर टीचर्स का बनेगा डेटा बेस : अच्छी बात यह है कि सीबीएसइ ने इस बार एक स्कूल के तमाम टीचर्स का डेटा बेस बनाने का निर्णय लिया है. इसमें सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी दोनों ही टीचर्स को शामिल किया गया है. हर टीचर्स का पूरा प्रोफाइल डेटा बेस में देना जरूरी होगा. पहली बार डेटा बेस में एडहॉक और कांटैक्ट वाले टीचर्स को भी शामिल किया गया है. हर स्कूल को स्कूल के तमाम टीचर्स की जानकारी देनी होगी. इसकी सूचना स्कूल को दे दी गयी है.
स्कूलों में भेजी गयी डेटा बेस संबंधित जानकारी
टीचर्स के साथ प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल का भी डेटा बेस तैयार किया जायेगा
डेटा बेस तैयार करने के लिए टीचर्स, प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को ऑनलाइन आवेदन करना होगा
ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद सभी का ऑटोमेटिक रूप से लॉगिंग खुलेगा
एक स्कूल सभी टीचर्स को आवेदन करना है. अगर एडहॉक पर टीचर्स है तो उनका भी डेटा बेस तैयार किया जायेगा
स्कूल को हर टीचर्स का बैंक अकाउंट देना होगा
हर स्कूल को 10वीं से 12वीं तक सभी सब्जेक्ट वाइज टीचर्स की लिस्ट बोर्ड को प्रोवाइड करना होगा
हर टीचर को उनके रेजिडेंसियल एड्रेस के साथ पिन कोड,
मोबाइल नंबर, इमेल आइडी भी देना होगा
2016 के बनाये गये ऑनलाइन डाटा भी सीबीएसइ ने अपलोड किया है. इसे हर स्कूल को अपडेट करना है
डाटा में किसी तरह की गड़बड़ी
होने की पूरी जिम्मेवारी स्कूल की होगी.
हर विषय के लिए तैयार होगा डेटा बेस, लिस्ट ली जा रही है
सीबीएसइ ने इस बार हर विषय के टीचर्स का डेटा बेस तैयार करने का निर्णय लिया है. इसके लिए स्कूलों से टीचर्स की लिस्ट ली जा रही है. टीचर्स की लिस्ट मिलने के बाद विषय वार टीचर्स को अलग-अलग किया जायेगा. सीबीएसइ की माने तो कई ऐसे विषय है जिसमें टीचर्स की संख्या सीमित होती है. ऐसे में इवैल्यूएशन के समय किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए हर विषय के टीचर्स का डेटा बेस इस बार तैयार किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement