24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग का सिस्टम फेल

बोकारो/चास: सोमवार की रात साढ़े आठ बजे अचानक डीसी बोकारो उमाशंकर सिंह जिला के अस्पतालों का निरीक्षण करने निकले. सबसे पहले डीसी जैनामोड रेफरल अस्पताल पहुंचे. औचक निरीक्षण किया और कई कमियां पायीं. डीसी ने पूरे अस्पताल का दौरा किया. निरीक्षण के बाद ‘प्रभात खबर’ से बात करते हुए डीसी श्री सिंह कहा कि स्वास्थ्य […]

बोकारो/चास: सोमवार की रात साढ़े आठ बजे अचानक डीसी बोकारो उमाशंकर सिंह जिला के अस्पतालों का निरीक्षण करने निकले. सबसे पहले डीसी जैनामोड रेफरल अस्पताल पहुंचे. औचक निरीक्षण किया और कई कमियां पायीं. डीसी ने पूरे अस्पताल का दौरा किया. निरीक्षण के बाद ‘प्रभात खबर’ से बात करते हुए डीसी श्री सिंह कहा कि स्वास्थ्य विभाग की सिस्टम फेल है.

स्टोरकीपर, चिकित्सक गायब : जैनामोड़ रेफरल अस्पताल का ऑपरेशन थियेटर बंद है. चपरासी चाबी लेकर भाग गये हैं. वहां पर केवल सामान्य दवाएं केवल मिल रही हैं. स्टोर कीपर गायब है. डॉ शोभा सिन्हा, डॉ पंकज कुमार गायब मिले. बकौल डीसी जब मैं जैनामोड़ अस्पताल पहुंचा, तो आनन-फानन में डॉ राजेश कुमार आये और करतूतों पर परदा डालते दिखे. दोषी पर कड़ी कार्रवाई होगी.

रात्रि सवा नौ बजे डीसी उमाशंकर सिंह चास पीएचसी अस्पताल पहुंचे. वहां भी पाया कि सारे तालों की चाबी गायब है. पूछने पर पता चला कि चपरासी के पास चाबी है. मरीज बाहर बैठे थे. इसके बाद किसी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एनपी सिंह को डीसी के आने की सूचना दी. डॉ सिंह भागे-भागे अस्पताल पहुंचे. ड्यूटी रोस्टर की बाबत डीसी को जवाब मिला नया ड्यूटी रोस्टर क्लर्क के पास है. पुराना रोस्टर डॉ सिंह ने डीसी को दिखाया. डीसी ने नाराज होते हुए डॉ सिंह को रोस्टर के अनुसार काम करने की हिदायत दी. साथ ही ऑन कॉल चिकित्सकों के रजिस्टर संधारण करने की बात कही. डीसी ने स्टॉक देखना चाहा. पता चला कि स्टॉक की चाबी किसी और के पास है. इस पर डीसी नाराज हुए.

पौने दस बजे डीसी चास अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. जहां उनकी मुलाकात डॉ रवि शेखर से हुई. रोस्टर देखे और कड़ी हिदायत दी. पूछा अस्पताल में एक ही चिकित्सक क्यों. डॉ शेखर ने जवाब दिया कि आज उनकी ही ड्यूटी थी. सभी कर्मियों के बारे में पूछा और लौट गये. सदर अस्पताल पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और कई निर्देश भी दिये.

सीएस फिक्रमंद नहीं : प्रभात खबर लगातार स्वास्थ्य विभाग को लेकर अभियान चला रहा है. चार तारीख को सीएम बोकारो में हैं और सिविल सजर्न डॉ एसबीपी सिंह कहीं और. सदर अस्पताल बीआरजीएफ के फंड पर बन रहा है. फिर भी सिविल सजर्न दूसरे कार्यो में व्यस्त हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें