बोकारो: वर्षो से पुलिस सेवा की नौकरी कर रहे जिले के तीन पुलिस अधिकारी 31 जनवरी को अपनी अंतिम सेवा देंगे. एक फरवरी से मुख्यालय डीएसपी मुकुंद सिंह, सीसीआर डीएसपी ललन दास व इंस्पेक्टर सह चास थानेदार नरेश सहाय पुलिस सेवा की नौकरी से सेवानिवृत्त हो जायेंगे.
सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों में इंस्पेक्टर नरेश सहाय को यह मलाल रह जायेगा की कोर्ट के आदेश के बावजूद भी उन्हें सरकार ने डीएसपी पद पर प्रोन्नति नहीं दी. इंस्पेक्टर सहाय व मुख्यालय डीएसपी मुकुंद सिंह वर्ष 1980 में दारोगा पद से अपनी नौकरी की शुरुआत की थी. सीसीआर डीएसपी ललन दास वर्ष 1974 में दारोगा पद पर नियुक्त हुये थे. सीसीआर डीएसपी व मुख्यालय डीएसपी के सेवानिवृत्त होने के बाद जिला पुलिस का दो महत्वपूर्ण पद रिक्त हो जायेगा. सरकार द्वारा अभी तक इस पद पर किसी डीएसपी स्तर के अधिकारी की नियुक्ति नहीं की गयी है. नये डीएसपी की पदस्थापना तक उक्त दोनों पद प्रभार में रहेगा.
कई थाना में रहे चुके हैं थानेदार : चास इंस्पेक्टर सह थानेदार के पद पर बोकारो जिले के एक पुराने पुलिस अधिकारी प्रेम मोहन के पदस्थापना की चर्चा इन दिनों जोरों पर है. प्रेम मोहन लगभग तीन वर्ष पूर्व तक बोकारो जिला में दारोगा के पद पर पदस्थापित थे. एसपी प्रिया दुबे के कार्यकाल में वह चास थानेदार के पद पर पदस्थापित रह चुके हैं.
यहां से निलंबित होने के बाद इनका स्थानांतरण जिला से बाहर हो गया था. एक बार फिर से प्रेम मोहन इंस्पेक्टर के पद पर प्रोन्नति लेकर बोकारो जिला के निर्वाचन सेल में पदस्थापित हैं. दारोगा के पद पर रहते हुए प्रेम मोहन माराफारी, बालीडीह, चास मु., सेक्टर चार, सेक्टर 12 व चास (इंस्पेक्टर स्तर का थाना) थाना में थानेदार रह चुके हैं.