डोर टू डोर होगा कचरा का उठाव
Advertisement
चास को बनायेंगे खुले में शौच मुक्त शहर : मेयर
डोर टू डोर होगा कचरा का उठाव चास : चास को ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) सिटी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए निगम की ओर से वार्ड क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. यह कहना है चास नगर निगम के मेयर भोलू पासवान का. […]
चास : चास को ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) सिटी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए निगम की ओर से वार्ड क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. यह कहना है चास नगर निगम के मेयर भोलू पासवान का. वह रविवार को निगम कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे. कहा कि चार जनवरी 2017 से पूरे देश में पांच सौ शहर का सर्वेक्षण किया जाना है. इसमें चास नगर निगम को भी रखा गया है. अभी से निगम की ओर से सभी प्रकार की तैयारी शुरू कर दी गयी है. सभी वार्ड क्षेत्रों में डोर टू डोर कचरा उठाव किया जायेगा.
फिलहाल निगम क्षेत्र के नौ वार्ड क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा का उठाव एनजीओ के माध्यम से कराने का फैसला लिया गया है. इस काम को आश्रय नामक स्वयंसेवी संस्था को दिया गया है. इसके बदले यूजर चार्ज वसूला जायेगा. फिलहाल वार्ड नंबर दो, 18, 21, 22, 23, 25, 26, 27 से ही कचरा उठाव होगा.
चास में बनेगा सामुदायिक शौचालय : चास में फिलहाल चार मुख्य स्थानों पर सामुदायिक शौचालय बनाया जायेगा. इसके तहत चास एसडीएम कार्यालय, बाजार समिति, धर्मशाला मोड़, सुभाष चौक में सामुदायिक शौचालय बनेगा. पुराने सामुदायिक शौचालय का फिर से जीर्णोद्धार कराया जायेगा. इसके अलावा शहर के कुछ क्षेत्रों में मोबाइल टॉयलेट लगाया जायेगा.
गंदा करने पर लगेगा जुर्माना : कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों को गंदा करने वालों पर निगम की ओर से जुर्माना वसूला जायेगा. मौके पर नगर प्रबंधक शबीर आलम, निलोजली, हिमांशु मिश्रा, आश्रय के संचालक सोमी दत्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement