जानकारी देते बेरमो एसडीपीओ व पकड़े गये अपराधी.
Advertisement
फुसरो में पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार
जानकारी देते बेरमो एसडीपीओ व पकड़े गये अपराधी. विभिन्न बैंकों की 28 पासबुक, 19 चेकबुक समेत कई एटीएम कार्ड बरामद दर्जनों फरजी वोटर कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व फोटो भी मिले गिरोह का मास्टरमाइंड फरार कई राज्यों से जुड़े हैं अपराधियों के तार फुसरो/फुसरो नगर : बेरमो पुलिस ने साइबर क्राइम में संलिप्त फुसरो […]
विभिन्न बैंकों की 28 पासबुक, 19 चेकबुक समेत कई एटीएम कार्ड बरामद
दर्जनों फरजी वोटर कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व फोटो भी मिले
गिरोह का मास्टरमाइंड फरार
कई राज्यों से जुड़े हैं अपराधियों के तार
फुसरो/फुसरो नगर : बेरमो पुलिस ने साइबर क्राइम में संलिप्त फुसरो के पांच अपराधियों को किया है. पकड़े गये अपराधियों में राहुल घांसी (अमलो हॉल्ट), होरिल कुमार घोष (शांति नगर, फुसरो), विकास कुमार पाठक (सिंहनगर, फुसरो), प्रकाश कुमार निषाद (दामोदरनगर) व राजेश बाउरी (पांच नंबर धौड़ा) शामिल हैं. गिरोह का मास्टर माइंड दामोदर नगर निवासी दिलीप साव फरार है. अपराधियों के पास विभिन्न बैंकों के 28 पासबुक,
19 चेकबुक और कई एटीएम कार्ड, फर्जी वोटर कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व फोटो बरामद किये गये हैं. बेरमो थाना में गुरुवार को प्रेस वार्ता में यह जानकारी बेरमो एसडीपीओ राजकुमार मेहता ने दी
फुसरो में पांच
मौके पर बेरमो थाना प्रभारी नोवेल कुजूर, रामेश्वर वर्मा, जय प्रकाश आदि मौजूद थे़ इस संबंध में बेरमो थाना में कांड संख्या 118/16, आइडी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने पांचों अपराधियों को तेनुघाट जेल भेज दिया.
ऐसे हुआ खुलासा : एसडीपीओ श्री मेहता ने बताया गिरफ्तार अपराधियों के तार कई राज्यों से जुड़े हुए हैं. बेरमो के अांबेडकर कॉलोनी निवासी मनीष कुमार के एसबीआइ करगली शाखा के एकाउंट में एसबीआइ जम्मू शाखा से साढ़े आठ लाख रुपये जमा कराये गये. उक्त राशि की निकासी अन्य राज्यों से तत्काल की गयी. इसकी सूचना एसबीआइ जम्मू शाखा ने एसबीआइ करगली शाखा को दी. करगली शाखा ने बेरमो पुलिस को इसकी शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
बोकारो व धनबाद के कई बैंकों में अपराधियों के नाम फर्जी खाते
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार राहुल घांसी, होरिल कुमार घोष, विकास कुमार पाठक, प्रकाश कुमार निषाद व राजेश बाउरी ने फर्जी वोटर आइडी व पेन कार्ड से अलग-अलग बैंकों में कई खाते खोलवा रखे हैं. वहीं होरिल कुमार घोष ने अमर कुमार, विजय कुमार, सम्राट सिंह, अजय कुमार,
करण कुमार के नाम से, विकास पाठक ने प्रकाश सिंह, मुकेश कुमार, अमन कुमार, अंकित शर्मा के नाम से एकाउंट खोलवा रखे हैं. इसी तरह राजेश बाउरी ने रोहित कुमार, रविंद्र कुमार, संजय कुमार के नाम से तथा प्रकाश निषाद ने अजय कुमार, अनूप कुमार के नाम से फर्जी खाते खोलवाये हैं. सभी एकाउंट बोकारो व धनबाद जिले के अलग-अलग शाखाओं में संचालित हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement