35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा से ही सोच और समाज में आयेगा परिवर्तन : सांसद

पिंड्राजोरा. कुरमा गांव में अभिनंदन समारोह का आयोजन धनबाद: सांसद ने चास प्रखंड के कुरमा गाांव के आदिवासी आवासीय माध्यमिक विद्यालय में सुविधाएं और संसाधन मुहैया कराने का आश्चासन दिया है. इसके लिए केंद्रीय मंत्री वह बात करेंगे. सांसदपीएन सिंह ने स्कूल में आयोजित अभिनंदन समारोह में कहा कि शिक्षा से ही व्यक्ति की सोच […]

पिंड्राजोरा. कुरमा गांव में अभिनंदन समारोह का आयोजन

धनबाद: सांसद ने चास प्रखंड के कुरमा गाांव के आदिवासी आवासीय माध्यमिक विद्यालय में सुविधाएं और संसाधन मुहैया कराने का आश्चासन दिया है. इसके लिए केंद्रीय मंत्री वह बात करेंगे.
सांसदपीएन सिंह ने स्कूल में आयोजित अभिनंदन समारोह में कहा कि शिक्षा से ही व्यक्ति की सोच और समाज में परिवर्तन होता है. भाजपा सरकार देश और प्रदेश में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि समाज में बदलाव लाने के लिए सभी वर्गों में शिक्षा के प्रति जागरूकता जरूरी है. विद्यालय प्रबंध समिति को आश्वस्त करते हुए कहा कि केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री से बात कर विद्यालय को संसाधन व सुविधाएं दिलायी जायेगी. सांसद मद से प्राथमिकता के आधार पर भवन या शौचालय निर्माण के लिए राशि दी जायेगी.
कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिपद गोप व संचालन शिक्षक रघुनाथ महतो ने किया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि त्रिलोकी सिंह, मंडल अध्यक्ष अशोक माहथा, प्राधानाध्यपक अश्विनी प्रमाणिक, सनातन सिंह, सुदर्शन सिंह, विपिन प्रामाणिक, मुखिया मीना देवी, पंसस रघुनाथ टुडु, पूर्व मुखिया परीक्षित माहथा, अध्यक्ष शिबू सोरेन, सचिव सोहराय मांझी, तीरथ सिंह चौधरी, देवीलाल मांझी, राजकुमार तुरी, अनिता देवी, बलदेव बाउरी सहित विभिन्न गांवों के सैकड़ों लोग व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
गांव के स्कूल को संसाधन और सुविधाएं दिलाने का दिया आश्वासन
कार्यक्रम को संबोधित करते सांसद पीएन सिंह व उपस्थित अन्य. फोटो। प्रभात खबर
नहीं चलेगी थाना प्रभारी की मनमर्जी
बाद में सांसद श्री काशीझरिया के बाजुडीह गांव में ग्रामीणों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां उन्होंने सांसद मद से पीसीसी पथ और गार्डवाल बनाने का आश्वासन दिया. किरण चंद्र बाउरी और ग्रामीणाें की शिकायत पर सांसद ने कहा कि पिंड्राजोरा थाना प्रभारी की मनमर्जी नहीं चलने दी जायेगी. कानून के अनुसार सभी को काम करना होगा. उन्होंने रंगदारी प्रकरण में निष्पक्ष जांच होने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें