बोकारो : बंध्याकरण ऑपरेशन फेल होने पर सरकार की ओर से इस्पातकर्मी शिव शंकर महतो की पत्नी उर्मिला देवी (28 वर्षीय) को 30 हजार का मुआवजा दिया गया. कैंप दो स्थित सिविल सजर्न के सभागार में मंगलवार को एसीएमओ डॉ सुनील उरांव ने चेक सौंपा.
हालांकि चेक पाकर उर्मिला खुश नहीं दिखी. मौके पर स्वास्थ्य कर्मी अभय कुमार शर्मा सहित अन्य मौजूद थे.
मालूम हो कि वर्ष 2011 में उर्मिला देवी ने बोकारो जेनरल अस्पताल में बंध्याकरण ऑपरेशन कराया था. बाद में वह गर्भवती हो गयी. उसके पति ने इसकी शिकायत सरकार से की थी. जांच-पड़ताल के बाद सरकार की ओर से मुआवजा दिया गया.