चंदनकियारी : चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत 38 पंचायतों के नवनिर्वाचित मुखियाओं की बैठक रविवार को चंदनकियारी स्थित टाउन हॉल में शांतिराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. इसमें सर्वसम्मति से बोरियाडीह मुखिया देवाशीष सिंह को अध्यक्ष मनोनीत किया गया. उपाध्यक्ष पद में वीणा देवी, सचिव सरिता शेखर व कोषाध्यक्ष शरत टुडू को बनाया गया. आठ सदस्य कार्य समिति में अध्यक्ष झालबड़दा पंचायत की मुखिया राजकपूर सिंह चौधरी व सदस्य में मंढरा पंचायत के हराधन मुखर्जी, आमयनगर पंचायत के शांतिराम ठाकुर, कुसुकियारी पंचायत के बीरेन रजवार,
अद्रकुड़ी पंचायत के विभाष महतो, कालिकापुर पंचायत की सुभद्रा देवी, चंदनिकयारी पश्चिम पंचायत के गोपाल दत्ता, लंका पंचायत के दिलीप महतो को मनोनीत किया गया. बैठक में मुख्य रूप से लक्ष्मी देवी, रेखा चक्रवर्ती, बिजली देवी, प्रदीप दास, हरिपद राय, साधना सरकार आदि मौजूद थे.