बोकारो. दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्राइमरी इकाई में आयोजित दो दिवसीय डाक टिकट प्रदर्शनी शनिवार को संपन्न हुई. प्रथम दिन इसका उद्घाटन डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने किया. प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद उन्होंने कहा : डाक टिकटों की अनोखी दुनिया देखकर उन्हें काफी प्रसन्नता हुई. इसके माध्यम से लोग ऐतिहासिक व सांस्कृतिक संदर्भ से अवगत होते हैंं. डाक टिकट संग्रह को एक अद्भुत व रोचक शौक बताते हुए उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे इसमें रुचि लें. डॉ हेमलता ने बच्चों को अधिक से अधिक डाक टिकट संग्रह करने का संदेश दिया.
बोकारो सर्किल के सहायक डाक अधीक्षक अमित कुमार ने फिलाटेली एकांउट, माय स्टांप सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी. फिलाटेली के मार्केटिंग से जुड़े कौशल कुमार उपाध्याय ने डाक टिकट संग्रह से संबंधित जानकारी बच्चों को दी.
डाक टिकटों की प्रदर्शनी में भारत की स्वतंत्रता से पूर्व से लेकर आधुनिक समय तक के टिकट शामिल हैं. साथ ही विदेशों से संबंधित दुर्लभ टिकट भी शामिल थीं. प्रदर्शनी में फिलाटेलिस्ट्स सतीश कुमार, अभय कुमार, ज्योतिर्मयी डे राणा, प्रभात रंजन, सीतेश आजाद, अनीश दास, बप्पी कुमार व आशुतोष कुमार द्वारा संग्रहित टिकटों की प्रदर्शनी लगायी गयी थी. डीपीएस की हेडमिस्ट्रेस प्रतिमा सिन्हा, सुपरवाइजर प्री-प्राइमरी आभा शर्मा सहित अन्य शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे.