बोकारो: डीसी उमाशंकर सिंह के औचक निरीक्षण में समाहरणालय के कई अधिकारी मंगलवार को फंस गये. डीसी के ओएसडी से लेकर कार्यपालक दंडाधिकारी तक को डांट मिली. सभी को शॉ-कोज किया गया है. दरअसल उपायुक्त श्री सिंह मंगलवार को अचानक समाहरणालय में अपने कक्ष से निकल कर अधिकारियों के कक्ष में पहुंचे.
वहां पाया कि दिन के 11 बजे तक कई अधिकारी कार्यालय से नदारद थे. कार्यालय में सिर्फ जिला दंडाधिकारी राकेश दुबे और अपर समाहर्ता अशोक खेतान ही मौजूद थे.
बाकी डीएसओ राजेश राय, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रभाकर सिंह, डीआरडीए निदेशक पूनम झा, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रभाकर सिंह, योजना पदाधिकारी पीबीएन सिंह सहित दो अन्य अधिकारियों को डीसी ने कार्यालय से अनुपस्थित पाया. डीसी ने अधिकारियों से कहा : जब कर्मचारी हड़ताल पर हैं तो कम से कम अधिकारी तो समय पर कार्यालय आयें और अपना काम करें. औचक निरीक्षण के बाद प्रशासनिक हलके में चर्चा जोरों पर थी.