स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में गिरफ्तार किए गए राजस्थान रॉयल्स और केरल के तेज गेंदबाज शांतकुमारन श्रीशांत के जीवन पर मलयालम में फिल्म बन सकती है. आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग में पकड़े जाने से पहले श्रीशांत की छवि रॉकस्टार क्रिकेटर की थी जो मैदान में गेंद को स्विंग कराने के साथ साथ मैदान के बाहर डांस शो में ठुमके भी लगा सकता था. लेकिन इस मामले के सामने आने से श्रीशांत अचानक खलनायक बन गए हैं.
श्रीशांत के जीवन का यही उतार-चढ़ाव फिल्म निर्माताओं शाजी कैलास और ए के साजन की मलयालम मूवी की थीम है. शाजी और साजन केरल में इस तुनकमिजाज गेंदबाज के मैदान में और उसके बाहर के जीवन पर आधारित फिल्म बनाने जा रहे हैं. फिल्म में दिखाया जाएगा कि किस तरह केरल का एक युवा क्रिकेटर ऊंचाइयों पर पहुंचता है और फिर उसका पतन होता है.
इसमें श्रीशांत के स्कूल क्रिकेट से राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने और फिर लालच का शिकार होकर स्पॉट फिक्सिंग में फंसने तक को दिखाया जाएगा. फिल्म निर्माताओं के अनुसार श्रीशांत का जीवन इस कहानी से पूरी तरह फिट बैठता है. इस फिल्म में क्रिकेट और अंडरवर्ल्ड के बीच गठजोड़ को भी तलाशा जाएगा.