इन दिनों मौसम ने तो हर आमोखास को परेशान कर रखा है. ऐसे में फिल्म अभिनेत्री बिपाशा बसु ने मुंबई शहर से दूर जाने का ही प्रोग्राम बना लिया है. खैर, ऐसा नहीं है कि वह शहर छोड़ के जा रही हैं, वह तो अपनी आने वाली फिल्म ‘क्रियेचर’ की शूटिंग के लिए जा रही हैं.
यह एक थ्री डी फिल्म होगी. बताया जा रहा है कि यह हॉलीवुड की फिल्मों जुरासिक पार्क, एनाकांडा और प्रिडेटर जैसी फिल्म होगी. फिल्म की शूटिंग के लिए बिपाशा 40 दिन ‘ऊटी’ में बिताएंगी. बिपाशा का कहना है कि वैसे भी मुंबई में गर्मी काफी पड़ रही है. ऐसे में शहर से बाहर किसी हिल स्टेशन पर जाने की बात से ही मैं बहुत एक्साइटेड हूं.
बिपाशा ने बताया कि हमारा शेड्यूल 40 दिनों का है, जो कि 1 जून से शुरू हो रहा है. ऊंटी रवाना होने से पहले वह अपने सारे प्रोजेक्ट्स समय से पूरा कर लेना चाहती हैं, जिससे कि वह अपना पूरा ध्यान फिल्म की शूटिंग पर लगा सकें.