बेरमो/फुसरो : रांची व धनबाद के निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार की दोपहर 1.15 बजे बेरमो प्रखंड की गोविंदपुर ई, बी, एफ (तीन) पंचायत के पंचायत सेवक बालेश्वर यादव को गोविंदपुर बी पंचायत की मुखिया शांति देवी के जरूवा बस्ती स्थित आवास के बाहर से 50 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. निगरानी टीम ने उसे बेरमो थाना लाया. टीम ने थाने में आरोपी पंचायत सेवक बालेश्वर यादव व शिकायतकर्ता भरत महतो से घंटों पूछताछ की.
पंचायत सेवक ने घूस का पैसा पैंट की पॉकेट में रखा था. पैंट की धुलाई के बाद निकले झाग को तीन बोतल में भर कर निगरानी टीम पंचायत सेवक को अपने साथ ले गयी. टीम में निगरानी विभाग धनबाद डीएसपी नवल शर्मा, इंस्पेक्टर इंदू शेखर झा, सिटी मजिस्ट्रेट पंकज कुमार, राम प्रवेश, पुलिस निरीक्षक, केस के आइओ कन्या प्रसाद, जितेंद्र दूबे, शिव प्रसाद कुमार आदि शामिल थे.
* क्या है मामला : बेरमो प्रखंड की गोविंदपुर ‘ई’ पंचायत के भरत महतो मनरेगा से तालाब खुदाई करा रहे हैं. योजना की प्राक्कलित राशि 4.36 लाख है. प्राक्कलित राशि की 30 प्रतिशत राशि (1.15 लाख) पंचायत सेवक बालेश्वर यादव ने घूस मांगी थी. लाभुक भरत महतो ने 27 जुलाई को निगरानी विभाग में इसकी शिकायत की. जांच के दौरान निगरानी ने मामला को सही पाया. दो अगस्त को निगरानी विभाग टीम बेरमो पहुंची. लाभुक भरत महतो ने पैसा देने के लिए पंचायत सेवक बालेश्वर यादव ने फोन किया तो उसने बोकारो थर्मल स्थित गोविंदपुर ‘बी’ पंचायत के जरवा बस्ती में बुलाया. भरत ने वहां पहुंच कर कुल 1.15 लाख रुपये में से 50 हजार पंचायत सेवक को दिया. इसी दौरान निगरानी टीम ने पंचायत सेवक को रंगे हाथ पकड़ लिया.
धनबाद कोर्ट में पेश किया जायेगा पंचायत सेवक को : डीएसपी
निगरानी विभाग धनबाद के डीएसपी नवल शर्मा ने कहा कि पंचायत सेवक बालेश्वर यादव को 50 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. उसे तीन अगस्त को धनबाद कोर्ट में पेश किया जायेगा. इसके बाद धनबाद जेल भेजा जायेगा. योजना का सारा रिकॉर्ड कंप्यूटर से निकाल लिया गया है. मामले में जिनकी भी संलिप्तता है उन पर कार्रवाई की जायेगी.