35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नावाडीह-पेंक में नक्सली सक्रिय

अलर्ट. मना रहे शहीदी सप्ताह, दो सशस्त्र दस्ते की मौजूदगी की सूचना नावाडीह व पेंक (नारायणपुर) थाना क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्रों में उग्रवादियों का दस्ता शहीदी सप्ताह मनाने में जुटा है. तीन अगस्त तक कार्यक्रम चलेगा. बोकारो : खुफिया विभाग व सीआइडी ने इसकी सूचना देकर बोकारो पुलिस को अलर्ट किया है. उक्त क्षेत्र में […]

अलर्ट. मना रहे शहीदी सप्ताह, दो सशस्त्र दस्ते की मौजूदगी की सूचना

नावाडीह व पेंक (नारायणपुर) थाना क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्रों में उग्रवादियों का दस्ता शहीदी सप्ताह मनाने में जुटा है. तीन अगस्त तक कार्यक्रम चलेगा.

बोकारो : खुफिया विभाग व सीआइडी ने इसकी सूचना देकर बोकारो पुलिस को अलर्ट किया है. उक्त क्षेत्र में हार्ड कोर उग्रवादी रणविजय महतो व रघुनाथ हेंब्रम का सशस्त्र दस्ता शहीदी सप्ताह मनाने के लिए 28 जुलाई से जुटा है.

चेचनिया पहाड़ी क्षेत्र में उग्रवादियों के दस्ता ने बैठक भी की. खुफिया विभाग की सूचना के मुताबिक एक दस्ता में लगभग 25 सशस्त्र सदस्य हैं. इधर, डीआइजी साकेत सिंह ने कहा कि पुलिस व सीआरपीएफ संयुक्त रूप से लगातार क्षेत्र में अभियान चला रही है. किसी भी सूरत में नक्सलियों के मंसुबे को सफल नहीं होने दिया जायेगा.

पुलिस बल पर हमला करने की तैयारी : खुफिया विभाग ने आशंका व्यक्त की है कि शहीदी सप्ताह के दौरान या इसके तुरंत बाद उग्रवादियों का दस्ता पुलिस बल पर हमला करने की योजना तैयार कर चुका है. प्रत्येक वर्ष उग्रवादियों का दस्ता झुमरा पहाड़ व इसके आसपास के क्षेत्र में 28 जुलाई से तीन अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाता है. पुलिस मुठभेड़ या जेल में मरे दस्ता के सदस्य को शहीद माना जाता है. नावाडीह व पेंक में शहीदी सप्ताह मनाने व बैठक करने के दौरान उग्रवादियों का दस्ता कन्हाई चटर्जी व चारू मजूमदार अमर रहे आदि का नारा लगा रहा है.

भीड़ देखकर हमला कर सकते हैं उग्रवादी : खुफिया विभाग ने आशंका जतायी है कि उग्रवादियों का दस्ता शहीद साथियों का बदला लेने के लिए उस स्थान का चुनाव कर बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है, जहां काफी संख्या में लोग जुटते हैं.

पुलिस, सीआरपीएफ कैंप, रेलवे स्कॉर्ट पार्टी, सरकारी कार्यालय, पुल, पुलिया आदि को भी क्षति पहुंचाया जा सकता है. खुफिया विभाग की सूचना पर पुलिस ने राज्य सरकार से दो कंपनी कोबरा बटालियन की मांग की है. पुलिस फिलहाल उक्त क्षेत्र में सीआरपीएफ, जैप आदि के सहयोग से उग्रवादियों को पकड़ने में जुटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें