चास: जिला प्रशासन की ओर से रामरूद्र उवि चास के सभागार में शनिवार मतदाता दिवस को धूमधाम से मनाया गया. लोगों के बीच मतदाता पहचान पत्र का वितरण किया गया और मतदान करने की शपथ दिलायी गयी. उद्घाटन डीसी उमाशंकर सिंह ने किया. कहा : लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने की जरूरत है.
पिंड्राजोरा में भी मतदाता दिवस मनाया गया. मौके पर एसडीओ चास डॉ संजय सिंह, जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रभाकर सिंह, डीइओ राजीव लोचन, बीडीओ बीजेंद्र कुमार, सीओ राम नरेश सोनी, नप कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे. कसमार. कसमार प्रखंड के खैराचातर स्थित लोक शिक्षा केंद्र में शनिवार को प्रखंड साक्षरता समिति ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया.
मौके पर बतौर मुख्य अतिथि कसमार के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार मौजूद थे. साक्षर भारत कार्यक्रम के बीपीएम किशोर कांत, बीइइओ मो असलम ने भी संबोधित किया. मौके पर डॉ संतोष महतो, शांता मुखर्जी, सिद्धेश्वर प्रजापति, विजय कृष्ण चटर्जी, सुकदेव महतो, लखीकांत महतो, घनश्याम महतो, खगेंद्र महतो, तीलो देवी, तापोसी महतो, अनीषा जायसवाल, गिरिधारी महतो, जयराम दे, महावीर महतो, श्रीकांत पांडेय, अनुज महतो आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन निरंजन जायसवाल ने किया.