Advertisement
लोहा लदा वाहन जब्त, चालक गिरफ्तार
चंदनकियारी. चंदनकियारी थाना प्रभारी मनोज महतो ने सोमवार को लोहा से लदा 407 मालवाहक जब्त किया है. वाहन पर लगभग तीन टन लोहा लदा है. चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चालक मोहम्मद असगर के बयान पर चास स्थित न्यू झारखंड नामक लोहा गोदाम सिंडिकेट संचालक सत्येंद्र प्रमाणिक, उमेश सिंह, और हीरू […]
चंदनकियारी. चंदनकियारी थाना प्रभारी मनोज महतो ने सोमवार को लोहा से लदा 407 मालवाहक जब्त किया है. वाहन पर लगभग तीन टन लोहा लदा है. चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चालक मोहम्मद असगर के बयान पर चास स्थित न्यू झारखंड नामक लोहा गोदाम सिंडिकेट संचालक सत्येंद्र प्रमाणिक, उमेश सिंह, और हीरू के नाम से मामला दर्ज किया है. उक्त लोहा को पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था. बोकारो. एसपी द्वारा बनायी गयी क्यूआरटी (क्विक रिस्पाॅंस टीम)ने सोमवार को बालीडीह थाना क्षेत्र के कनारी गांव में छापेमारी कर एक टाटा 407 मालवाहक पर लदा अवैध लोहा जब्त किया है.
वाहन छोड़ कर चालक भागने में सफल रहा. वाहन जब्त कर स्थानीय बालीडीह थाना के हवाले कर दिया गया है. क्यूआरटी के अधिकारियों ने यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को की. मालवाहक पर बोकारो इस्पात संयंत्र का स्क्रैप लोहा लदा है. अवैध लोहा लदा एक अन्य मालवाहक वाहन का चालक पुलिस को देख कर वाहन लेकर भागने में सफल रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement