बोकारो : झारखंड मुक्ति मोरचा केंद्रीय समिति के निर्देश पर झामुमो बोकारो झारखंड युवा मोरचा के अध्यक्ष मनीष सिन्हा के नेतृत्व में शनिवार को नया मोड़ स्थित बिरसा मुंडा चौक पर सीएम का पुतला फूंका गया. इस दौरान रघुवर सरकार द्वारा राज्य सभा सत्ता का दुरुपयोग किये जाने के विरोध में नारे लगाये गये. साथ […]
बोकारो : झारखंड मुक्ति मोरचा केंद्रीय समिति के निर्देश पर झामुमो बोकारो झारखंड युवा मोरचा के अध्यक्ष मनीष सिन्हा के नेतृत्व में शनिवार को नया मोड़ स्थित बिरसा मुंडा चौक पर सीएम का पुतला फूंका गया. इस दौरान रघुवर सरकार द्वारा राज्य सभा सत्ता का दुरुपयोग किये जाने के विरोध में नारे लगाये गये.
साथ ही राज्य सभा चुनाव आयोग से रद्द करने मांग की गयी. पुतला दहन में जितेंद्र कुमार, दिनू पांडेय, कलाम अंसारी, हसन, मुक्तेश्वर महतो, महेश, राकेश सिन्हा, फैयाज अंसारी, सिद्धार्थ सिंह, रतन कुमार, सतेंद्र कुमार, रामदयाल सिंह, अरुण, मदन मोहन, मनोज हेंब्रम, मोनू कुमार मुन्ना आदि शामिल थे.
जरीडीह : टांड़मोहनपुर से युवक लापता
जैनामोड़. जरीडीह थानांतर्गत टाड़मोहनपुर से एक युवक विजय सिंह (23 वर्ष) पिछले पांच जुलाई से रहस्यमय ढंग से लापता है़ शनिवार को युवक की मां मानक देवी ने थाना में एक गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है़ पांच जुलाई को युवक अपनी बहन घर गिरिडीह जिला सिरसिया जाने की बात कहकर निकला. इसके बाद से वह लापता है. काफी ढूंढ़ने पर भी कुछ पता नहीं चला.