35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रमन ने सेल के निदेशक (तकनीकी) का कार्यभार संभाला

बोकारो. रमन ने सेल के निदेशक (तकनीकी) का कार्यभार शुक्रवार को ग्रहण किया. उन्होंने सेवानिवृत्त एसएस मोहंती का स्थान लिया है. सेल के निदेशक मंडल में निदेशक का पदभार ग्रहण करने से पहले रमन सेलम इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक व सेल के प्रचालन विभाग के प्रभारी कार्यपालक निदेशक जैसी महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवा […]

बोकारो. रमन ने सेल के निदेशक (तकनीकी) का कार्यभार शुक्रवार को ग्रहण किया. उन्होंने सेवानिवृत्त एसएस मोहंती का स्थान लिया है. सेल के निदेशक मंडल में निदेशक का पदभार ग्रहण करने से पहले रमन सेलम इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक व सेल के प्रचालन विभाग के प्रभारी कार्यपालक निदेशक जैसी महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवा दे चुके हैं. रमन ने बीआइटी सिंदरी से यांत्रिक अभियांत्रिकी (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) में स्नातक किया है.
वर्ष 1979 में बोकारो इस्पात संयंत्र से अपना कैरियर शुरू करते हुए सेल से जुड़े. उन्होंने सेल के विभिन्न इकाइयों व संयंत्रों में अपनी तकनीकी दक्षता का परिचय दिया. मैटेरियल हैंडलिंग प्लांट (आरएचएमपी) को जीरो ब्रेक डाउन के साथ बोकारो इस्पात संयंत्र की एक आदर्श इकाई बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. इनके ही बहुआयामी नेतृत्व में सेलम इस्पात संयंत्र ने अपने तीसरे सेंडजिमीर कोल्ड रोलिंग मिल की स्थापना को पूरा करने में सफल रहा.
सेलम संयंत्र में रमन का कार्यकाल उत्पादन में नये कीर्तिमान की स्थापना, बाजार की जरूरतों के मुताबिक नये उत्पादों के विकास व अनेक पुरस्कार- सम्मान ग्रहण करने का गवाह बना. इस्पात निर्माण के गहन व विस्तृत अनुभव, डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग, तकनीकी विशेषज्ञता के क्षेत्र में ज्ञान रखने वाले रमन ने सेल के सेंटर फर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलजी (सेट) रांची, रिसर्च एंड डिवलपमेंट सेंटर फार स्टील एंड आयरन (आरडीसीआइएएस) रांची जैसे सेल के महत्वपूर्ण दायित्वों का भी निर्वहन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें