बोकारो : विश्वव्यापी आर्थिक मंदी का असर स्टील उद्योग पर हुआ है. मंदी का साया सेल पर भी पड़ा है. सामने चुनौतियों का अंबार है. इससे मिल कर लड़ना है. उत्पादन व उत्पादकता के लिए हर किसी को शत-प्रतिशत योगदान देना होगा. यह बात सेफी अध्यक्ष बक्सी केपी प्रसाद ने कही. श्री बक्सी और सेफी के महासचिव एनके वनघोड़ दो दिन के दौरे पर बोकारो आये थे. इस दौरान श्री बक्सी ने बीएसएल सीइओ, इडी मेडिकल, इडी पीएंडए से मुलाकात की और ब्लास्ट फर्नेंस का दौरा भी किया. उत्पादन की स्थिति देखी.
Advertisement
सेल के सामने कई चुनौतियां मिल कर लड़ें: बक्सी
बोकारो : विश्वव्यापी आर्थिक मंदी का असर स्टील उद्योग पर हुआ है. मंदी का साया सेल पर भी पड़ा है. सामने चुनौतियों का अंबार है. इससे मिल कर लड़ना है. उत्पादन व उत्पादकता के लिए हर किसी को शत-प्रतिशत योगदान देना होगा. यह बात सेफी अध्यक्ष बक्सी केपी प्रसाद ने कही. श्री बक्सी और सेफी […]
लंबित मांगों पर सेल का रवैया पॉजिटिव : श्री बक्सी व श्री वनघोड़ ने बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के काउंसिल व 2008-10 बैच के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की. श्री बक्सी ने कहा कि अधिकारियों की लंबित मांगों को पूरा करने में सेल का रवैया सकारात्मक है. सेल अध्यक्ष के लंबे कार्यानुभव का लाभ अधिकारियों को मिलेगा. सेल का भी विकास होगा.
संयंत्र अधिकारियों के लिए मंदिर : श्री वनघोड़े ने कहा कि संयंत्र अधिकारियों के लिए मंदिर के समान है. इसकी सेवा करना दायित्व होना चाहिए. 2008 व 2010 बेच की वेतन विसंगति, पेंशन, इ-01 व इ-02 स्केल व पीआरपी सहित सभी मांगों को पूरा कराना सेफी की जिम्मेदारी है. धन्यवाद ज्ञापन ऑफिसर्स एसो. के महासचिव लंबोदर उपाध्याय ने किया. मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ पीके पांडेय समेत सभी पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement