अपराध समीक्षा बैठक. पुलिस अधिकारियों के साथ डीआइजी ने कहा
Advertisement
चोरी व लूट की घटनाओं को रोकें
अपराध समीक्षा बैठक. पुलिस अधिकारियों के साथ डीआइजी ने कहा बोकारो : कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने सोमवार को सेक्टर चार स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बोकारो जिला के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें एसपी वाइएस रमेश, सभी डीएसपी व इंस्पेक्टर मौजूद थे. डीआइजी साकेत कुमार सिंह की पदस्थापना […]
बोकारो : कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने सोमवार को सेक्टर चार स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बोकारो जिला के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें एसपी वाइएस रमेश, सभी डीएसपी व इंस्पेक्टर मौजूद थे. डीआइजी साकेत कुमार सिंह की पदस्थापना के बाद यह उनकी पहली अपराध समीक्षा बैठक थी. डीआइजी ने शहरी क्षेत्रों में हो रही बाइक चोरी व लूट की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जतायी. कहा :
हर हाल में बाइक चोरी व लूट की घटनाओं पर रोक लगाना होगा. उक्त दोनों घटनाओं से संबंधित पुराने अपराधियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ करने का निर्देश दिया. डीआइजी ने थाना में दर्ज मामलों का समय पर निबटारा करने का निर्देश दिया. किसी कांड का पर्यवेक्षण काफी समय तक लंबित रहने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी. गत कुछ माह में जिले में हुई बड़ी घटनाओं की जानकारी डीआइजी ने ली. बड़ी घटनाओं में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर उनपर सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
संदिग्ध लोगों की सूची तैयार करें
डीआइजी ने कहा कि जिले के नामी अपराधी व संदिग्ध लोगों की सूची प्रत्येक थाना स्तर पर तैयार की जायेगी. नशीला पदार्थ की बिक्री व उसके उपयोग पर रोक लगाने के लिए टीम बनाकर छापेमारी की जायेगी. न्यायालय द्वारा जारी वारंट व कुर्की जब्ती के मामले का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. जिले में प्रत्येक दिन विभिन्न स्थानों पर नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाने, पुलिस को उपलब्ध करायी गयी सभी आधुनिक संसाधनों का उपयोग करने का निर्देश दिया. नक्सल क्षेत्र में अभियान तेज करने, आर्थिक अपराध रोकने के लिए नियमित रूप छापेमारी करने व पुलिस को अपना खुफिया नेटवर्क दुरुस्त रखने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement