बोकारो: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में 11वीं व 12वीं कक्षा की पढ़ाई निर्णायक है. इसलिए जरूरी है कि बच्चे लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें और भटकाव से बचे. डॉ. हेमलता ने भटकाव से बचने के लिए बच्चों को सोशल मीडिया (फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सऐप) से दूर रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि बच्चे पौष्टिक भोजन की आदत डालें और स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं. उन्होंने सफलता के लिए नियमितता व स्वाध्याय के महत्व पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों के मनोभाव को समझें.
अभिभावकों की भूमिका अहम : रांची से आये कैरियर काउंसलर विकास कुमार ने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी. उन्होंने 12वीं के बाद विभिन्न कैरियर विकल्पों की विस्तार जानकारी दी. बच्चों के विकास में अभिभावकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बेहतर सफलता के लिए जरूरी टिप्स भी दिये.
हेल्दी डाइट की जानकारी मिली
डाइटिशियन अजीता आनंद ने अभिभावकों व बच्चों को हेल्दी डाइट की सलाह दी. सफलता में शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य की अहमियत बतायी. सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ साइकॉलोजी की असिस्टेंट प्रोफेसर साक्षी राय ने बच्चों के विकास में अभिभावकों की भूमिका की अहमियत बतायी. डॉ जे सिन्हा व डॉ एसके अल्ताफ हुसैन ने मानसिक दबाव से बचने और उससे उबरने के उपाय बताये.
टॉपर ने बताये सफलता के गुर
डीपीएस बोकारो से इस वर्ष सीबीएसइ 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास कर चुके व विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में जेइइ एडवांस के बोकारो टॉपर अविनाश कुमार सहित क्षितिज, अमन, दामिनी, पूर्व छात्र सागर सेंगर व अतुल ने भी ओरिएंटेशन प्रोग्राम को संबोधित किया. डीपीएस की एडिशनल प्रिंसिपल परमजीत कौर, उप प्राचार्य प्रवीण कुमार शर्मा, हेडमिस्ट्रेस डॉ मनीषा तिवारी सहित विभिन्न इंचार्जों से भी बच्चों का परिचय कराया गया.