बोकारो: झारखंड में वर्तमान राजनीतिक स्थिति में पार्टी की क्या भूमिका होगी? विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए क्या करना है? संगठन को और सशक्त व मजबूत कैसे बनाया जाये? गांव-गांव तक पार्टी की नीति व गुरुजी का सिद्धांत कैसे पहुंचेगा? इसके अलावा और भी अन्य सवालों पर झामुमो की केंद्रीय समिति की बैठक में चर्चा होगी. झारखंड मुक्ति मोरचा की भविष्य की रणनीति बोकारो में बनेगी. पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन सहित अन्य आला नेता दो दिन बोकारो में रहेंगे.
झारखंड मुक्ति मोरचा की केंद्रीय समिति की बैठक 21-22 मई को बोकारो में होगी. हंस मंडप सेक्टर-1 में आयोजित दो दिवसीय बैठक में केंद्रीय समिति के 485 सदस्य, पार्टी के पूर्व व वर्तमान सांसद-विधायक सहित सभी जिला अध्यक्ष व सचिव उपस्थित रहेंगे. बैठक की तैयारी को लेकर सोमवार को हंस मंडप में तैयारी समिति की बैठक हुई. जिलाध्यक्ष लालू सोरेन, वसंत सोरेन, बेनीलाल महतो, संतोष रजवार, संजय केजरीवाल, मंटु यादव, मनोज सिंह आदि उपस्थित थे.
ये जुटे हैं सफलता में : जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री सह केंद्रीय समिति सदस्य बीके चौधरी, मनीष सिन्हा, मनोज सिंह, रंजू मिश्र, मुकेश राय, आलोक सिंह, बम पांडे, जितेंद्र यादव, मुक्तेश्वर महतो, नंद लाल महतो, रणधीर रजक, हसन, कलाम, फारूख, राजकुमार सोरेन, मो. सुल्तान, निक्कु सिंह, अमरजीत राय, नवीं हेम्ब्रम, बालेश्वर यादव, भरत यादव, सत्येंद्र यादव, राकेश सिन्हा, अरविंद यादव, अख्तर अंसारी, महिला नेत्री षष्टी देवी, सुनैना शर्मा, नंदन सहित आदि.