प्रशासन. उपायुक्त ने 15 जून तक अतिक्रमण हटाने और सफाई करने का दिया निर्देश
Advertisement
नाला-नाली का अतिक्रमण करने वालों की खैर नहीं
प्रशासन. उपायुक्त ने 15 जून तक अतिक्रमण हटाने और सफाई करने का दिया निर्देश डीसी ने किया चास नगर निगम क्षेत्र में औचक निरीक्षण दिये कई निर्देश मॉनसून से पहले चास नगर निगम क्षेत्र के नाला-नालियों की सफाई करायी जायेगी. अतिक्रमण हटाने को लेकर भी कार्रवाई होगी. बोकारो : बोकारो डीसी राय महिमापत रे ने […]
डीसी ने किया चास नगर निगम क्षेत्र में औचक निरीक्षण
दिये कई निर्देश
मॉनसून से पहले चास नगर निगम क्षेत्र के नाला-नालियों की सफाई करायी जायेगी. अतिक्रमण हटाने को लेकर भी कार्रवाई होगी.
बोकारो : बोकारो डीसी राय महिमापत रे ने मंगलवार को चास नगर निगम क्षेत्र में नाला-नाली की सफाई की स्थिति का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में चास के बाईपास रोड में केएम मेमोरियल स्थित सिंगारी जोरिया में काफी कचरा भरा हुआ मिला. होटल नरेश द्वारा नाला में कचरा फेंक दिया जाता है.
डीसी ने जेसीबी लगाकर तत्काल सिंगारी जोरिया की सफाई कराने का निर्देश दिया. चास के मेन रोड चेक पोस्ट से महावीर चौक तक सड़क के किनारे दोनों ओर बनी नाली पूरी तरह जाम मिली. दोनों तरफ से दुकानदारों ने नाली पर अतिक्रमण किया है. इसके कारण नाली की सफाई नहीं हो पा रही है. डीसी ने नगर निगम के अपर नगर आयुक्त को नाला में सीधे कचरा फेंकने वाले होटल, अस्पताल व दुकानों के मालिकों के खिलाफ नोटिस जारी कर जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया. साथ ही कानूनी प्रक्रिया के तहत अतिक्रमण हटाने को कहा. जिस वार्ड में नाला-नाली में में कचरा फेंका जा रहा है, संबंधित वार्ड के इंस्पेक्टर से कारणपृच्छा की जायेगी.
डीसी ने चास नगर निगम को निर्देश दिया है कि मॉनसून के पहले अर्थात 15 जून तक सफाई कराने का निर्देश दिया. कहा कि निगम क्षेत्र के सभी वार्डों व अन्य स्थलों पर, जहां बरसात का पानी जमा होने की संभावना है, उसकी सफाई कराना सुनिश्चित करें.
निरीक्षण के बाद डीसी ने अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिया है कि अनुमति प्राप्त कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करें. कहा कि अतिक्रमण हटाने में चास अनुमंडल पदाधिकारी, सीओ व पुलिस प्रशासन का सहयोग ले सकते हैं.
लगेगा जुर्माना होगी कार्रवाई
2012 में हो गयी थी बाढ़ जैसी स्थिति
चास में सिंगारी जोरिया समेत अन्य नालियों के जाम हो जाने के कारण वर्ष 2012 में 06 सितंबर को लगातार बारिश से कई मुहल्लों में पानी भर गया था. चास में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. मौसम विभाग के अनुसार इस वर्ष भी सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement