अब जब रिलीज होने वाली हर दूसरी फिल्म सीक्वल या रीमेक होती है, तो ऐसे में भला ‘बाजीगर’ को कैसे इग्नोर किया जा सकता है, जिसने शाहरुख खान को रातोंरात स्टार बना दिया था. बहरहाल, इस फिल्म के प्रोड्यूसर रतन जैन भी इसके सीक्वल के बारे में सोच रहे हैं.
रतन कहते हैं, ‘मैं सोच रहा हूं कि ‘बाजीगर’ का सीक्वल बनाऊं, लेकिन अभी मैं अपने भाई के साथ उनके एक प्रोजेक्ट में बिजी हूं. हालांकि मुझे लगता है कि कुछ टाइम के बाद मैं इस पर काम शुरू कर दूंगा. खैर, यह जब भी होगा, लेकिन एक बात तय है कि उसमें शाहरुख खान जरूर होंगे.’ जैन के भाई गणेश जैन ने अपराध पर आधारित एक रोमांचक फिल्म बनाई है. उन्होंने कहा कि हां, मैं इस विचार से सहमत हूं कि ‘बाजीगर’ का दूसरा संस्करण बनना चाहिए, मगर अभी नहीं. मैं दूसरे प्रोजेक्ट में व्यस्त हूं. संभव है कि मैं तीन से चार साल के भीतर ‘बाजीगर’ का सीक्वल बनाऊं.
इस समय रतन ‘धड़कन’ फिल्म का सीक्वल पर काम कर रहे हैं. 2000 की इस हिट फिल्म में नई कास्ट को चुना गया है. ओरिजिनल फिल्म में सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी थे.