पिंड्राजोरा : चास प्रखंड के टुपरा गांव के माहथा टोला में विधायक मद से लगा चापाकल नारायण चंद्र माहथा द्वारा अपने बाउंड्री में करा लेने की शिकायत पर उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार स्थल निरीक्षण किया. उन्होंने जांच प्रतिवेदन डीसी को सौंपने की बात कही.
मोहन माहथा ने उपायुक्त से यह शिकायत की थी. आवेदन में कहा था कि भीषण जल संकट में भी सरकारी चापाकल से लोगों को पानी लेने नहीं दिया जा रहा है. ग्रामीण सीताराम माहथा व अश्विनी माहथा ने कहा कि नारायण माहथा की दबंगई के कारण लोगों को पेयजल के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा.