बोकारो : 10 सूत्री मांगाें को लेकर बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिला परिवहन पदाधिकारी जय तिग्गा से मिला. वाहन निबंधन और ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में अनावश्यक देरी की शिकायत कर व्यवस्था को सुचारु करने की मांग की. डीटीओ ने आश्वस्त किया कि निबंधन व लाइसेंस के लिए प्राप्त आवेदकों से जुर्माना नहीं लेने के लिए वह ट्रैफिक डीएसपी से बात करेंगे. नये लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था 15 जून तक कर दी जायेगी.
श्री तिग्गा ने कहा कि दो-तीन दिन के भीतर मशीन दुरुस्त कर लंबित निबंधन व लाइसेंस निर्गत कर दिया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में संजय वैद, मनोज चौधरी, प्रदीप सिंह, सोहन लाल शर्मा, शिव कुमार मेहरिया, संजय जैन, वीपिन अग्रवाल आदि शामिल थे.